Shahdol news, विद्युतीकरण के कार्यों में गतिरोध पर निर्माण एजेंसियों को शहडोल कमिश्नर ने दी चेतावनी।

0

Shahdol news, विद्युतीकरण के कार्यों में गतिरोध पर निर्माण एजेंसियों को शहडोल कमिश्नर ने दी चेतावनी।

शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी एस जामोद ने आज ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने विद्युतीकरण का कार्य कर रही निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है कि सभी निर्माण एजेंसियां विद्युतीकरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करें। कमिश्नर ने कहा कि विद्युतीकरण फीडर सेपरेशन 33 के व्ही का काम समय सीमा में को पूरा करें। कमिश्नर ने विद्युतीकरण के कार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

कमिश्नर ने शहडोल संभाग में विद्युतीकरण के कार्य बड़ी संख्या में अधूरे रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निमार्ण एजेन्सियों को चेतावनी दी है कि विद्युतीकरण के कार्य तेजी से पूर्ण कराएं अन्यथा निर्माण एजेन्सियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने कहा है कि ऊर्जा विभाग के अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के लिए हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। उन्होनें अधिकारियो को और निर्माण एजेन्सी के सदस्यों से कहा है कि विद्युती करण के कार्यों में संतोष जनक प्रगति नही हुई है। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि विद्युती करण के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए एडवांस प्लानिंग करें निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयास करें।
कमिश्नर ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के लोगों को समुचित बिजली मुहैया कराएं। कमिश्नर यह भी निर्देश दिए हैं कि नागरिकों से कम वोल्टेज की शिकायत मिल रही है कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कम वोल्टेज की समस्या नहीं आना चाहिए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को भरपूर बिजली उपलब्ध होना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी समुचित बिजली मिलना चाहिए। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट मीटर के संबंध उपभोक्ताओं की संकाओं का भी समाधान करें। उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर के संबंध शंकाए हैं उन्हें दूर करें। बैठक में कमिश्नर ने फीडर सेपरेशन के कार्यों की भी समीक्षा की।

बैठक में मुख्य अभियंता ऊर्जा विभाग श्री शिशिर श्रीवास्तव ने शहडोल में ऊर्जा विभाग द्वारा कराए जा रहे विद्युतीकरण के कार्यों की जानकारी दी। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग श्री दिनेश कुमार तिवारी, कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री बीपी पटेल एवं निर्माण एजेंसियों के सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.