REWA NEWS : सावधान सो रही रीवा की पुलिस, कालेज चौराहे के पास महिला का बैग छीनकर भागे बदमाश

शहर में तेजी से बढ़ रहा अपराध, आईजी-डीआईजी नही लगा पा रहे लगाम

0

रीवा, , जिले की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है अपराध तेजी से बढ़ रहा है और अपराधियो के हौसले बुलंद है. आईजी-डीआईजी हर दूसरे दिन बेहतर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर बैठक लेते है और लम्बा चौड़ा निर्देश देते है, बावजूद इसके पुलिस सो रही है. गुरूवार की रात कालेज चौराहे के पास चलती बाइक से महिला का बैग छीनकर नकाबपोश बदमाश भाग खड़े हुए. एक बार फिर बदमाशो ने पुलिस को चुनौती दी है. वही दूसरी घटना में बैग छीनने का प्रयास बदमाशो ने किया, लेकिन दम्पत्ति बच गये.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीड़ा सेमरिया निवासी श्रीमती रिशू मिश्रा अपने पति प्रमोद मिश्रा के साथ मोटर साइकल मे सवार होकर नये बस स्टैण्ड के पास जन्मदिन के पार्टी मे शामिल होने जा रही थी. जैसे ही कालेज चौराहे के पास पहुंची, उसी समय चलती गाड़ी से दो नकाबपोश बदमाशो बैग छीन कर फरार हो गये. बाइक में सवार बदमाश झपट्टा मार कर बैग छीनते हुए सीधे सिरमौर चौराहे की तरफ निकल गये. बैग में दो मंगलसूत्र, तीन हजार रूपया सहित अन्य दस्तावेज थे. वारदात के बाद दम्पत्ति अमहिया थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. हमेशा की तरह पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे आरोपियों की तलाश शुरू की. लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा. वही दूसरी घटना खुटेही के पास की है जहा एक दम्पत्ति मोटर साइकल से जा रहे थे, बैग छीनने की कोशिश की गई. लेकिन दम्पत्ति बाल-बाल बच गये. अब सवाल यह उठता है कि बिगड़ी कानून व्यवस्था कब सुधरेगी. लोग अब खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहे है. शहर के अंदर आईजी, डीआईजी, एसपी बैठते है, उसके बाद भी अपराध बढ़ता जा रहा है.

डिप्टी सीएम और आईजी के निर्देश का असर नही

जून महीने मे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली थी. जिसमे उन्होने बिगड़ी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने, अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियो पर शिकंजा कसने के निर्देश दिये थे. अभी हाल ही में तीन दिन पूर्व आईजी, डीआईजी ने भी बैठक लेकर अपराध पर रोकने एवं अपराधियो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे. साथ ही रात्रि कालीन गश्त और मजबूत बनाने को कहा था, सभी निर्देश हवा हवाई, लचर पुलिस व्यवस्था के चलते अपराधियो के हौसले बढ़े हुए है. आये दिन लूट जैसी वारदात हो रही है, एक बार फिर बाइकर्स गैंग सक्रिय हो चुका है.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.