Rewa news, पीड़ित मानवता की सेवा में पुलिस अच्छा काम कर रही थी लेकिन मुंशी जी की एक ग़लती ने पुलिस की नाक कटा दी।

0

Rewa news, पीड़ित मानवता की सेवा में पुलिस अच्छा काम कर रही थी लेकिन मुंशी जी की एक ग़लती ने पुलिस की नाक कटा दी।

 

महिला के साथ दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर आए परिजनों से थाना के मुंशी ने कर दी मां बहन एसपी ने किया लाइन अटैच।

रीवा। पीडि़त मानव की सेवा के लिए पुलिस एक तरफ जहां अपने नैतिक कर्तव्यों के लिए जानी जाती है और पीड़ित लोगों को पुलिस न्याय दिलाती है पुलिस के रहते जनता खुद को सुरक्षित मानती है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग देशभक्ति व जनसेवा की शपथ लेकर वर्दी की गरिमा को अपने अनैतिक व अशिष्ट व्यवहार से तार-तार कर देते हैं ऐसा ही एक मामला बीते दिन रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र से सामने आया जहां एक महिला दहेज प्रताड़ना और मारपीट की घटना की शिकायत दर्ज कराने सुबह अपने भाई और मायके पक्ष के लोगों के साथ पहुंची थी पुलिस ने महिला की फरियाद सुनी जरूर लेकिन समय काफी लग गया महिला का एमएलसी भी कराया गया लेकिन एफआईआर दर्ज करने की दौरान पता चला कि उर्रहट में हुई घटना समान थाना क्षेत्र में नहीं आती वल्कि अमहिया थाना क्षेत्र में परिसीमन के बाद जा चुकी है। इसी बीच दोपहर बाद विराट वसुंधरा समाचार पत्र के संवाददाता और कुछ अन्य पत्रकार गण समान थाना पहुंचे थे पत्रकारों को देखकर परेशान महिला के परिजनों ने सारी बात बताई इसके पहले थाने में महिला के परिजनों द्वारा वीडियो बनाई गई थी इस दौरान थाने के मुंशी द्वारा मोबाइल छुड़ाकर रख लिया गया था मीडिया कर्मी भी थाना पहुंचे थे जब मुंशी से फरियादी ने अपना मोबाइल मांगा तो मुंशी ने पापा को दिया और मां बहन की गाली देने लगे इस दौरान मीडिया कर्मी भी मौजूद थे मुंशी जी के मुखारविंद से निकले अपशब्द कैमरे में कैद हो गए।

पुलिस और पीड़ित पक्ष में कहां सनी के बाद भी पुलिस ने पीड़ित लोगों को अमहिया थाना पहुंचाया जहां पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत महिला क्रांति सिंह की शिकायत पर उनके पति सुमित सिंह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है यह घटना एक संयोग थी की मुंशी जी झुंझलाहट में आकर अपना आपा खो बैठे और गाली गलौज कर दिए उनकी इस गलती ने अच्छा करने के बाद भी दंड का भागीदार बना दिया।

जब यह घटना हुई उस दौरान पीड़ित परिजन पुलिस से एफआईआर दर्ज कराने और लेट लतीफ करने पर बहस कर रहे थे मुंशी जी झुंझलाहट में ऐसा बोल गए यह सही है लेकिन पीड़ित मानवता को न्याय दिलाने वाली पुलिस द्वारा बोले गए अपशब्द सामाजिक मर्यादा को शर्मसार करती है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने समान थाना में पदस्थ मुंशी मशूद मोहम्मद को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.