Rewa news, एक अगस्त को रीवा आएंगे उप मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
Rewa news, एक अगस्त को रीवा आएंगे उप मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
रीवा । मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 31 जुलाई को रात 10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर एक अगस्त को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में ही आयोजित बैठक में मॉडल रोड के सौन्दर्यीकरण, सिरमौर चौराहा से विश्वविद्यालय रोड के कार्यों तथा वृक्षारोपण की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे से आयोजित बैठक में बेला से सिलपरा रिंग रोड-2 के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल दोपहर बाद 3 बजे मऊगंज जिले के देवतालाब क्षेत्र के ग्राम हर्रहा में वन विकास निगम द्वारा चार लाख पौधों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद रीवा पहुंचकर शाम 6 बजे ग्रीनलैण्ड मैरिज गार्डेन में भागवत कथा में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री रात 8.30 बजे रीवा से प्रस्थान कर रात 9 बजे बसामन मामा गौ अभ्यारण्य पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। उप मुख्यमंत्री दो अगस्त को प्रात: 9 बजे रेस्टहाउस बसामन मामा में आयोजित बैठक में गौ अभ्यारण्य के कार्यों की समीक्षा करेंगे।