रीवा

Rewa news, प्रभारी सचिव को हटाने और रोजगार सहायक की फर्जी नियुक्ति की जांच करने सीईओ जिला पंचायत से हुई शिकायत।

Rewa news, प्रभारी सचिव को हटाने और रोजगार सहायक की फर्जी नियुक्ति की जांच करने सीईओ जिला पंचायत से हुई शिकायत।

 

रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत
गोंदरी में पदस्थ ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव शिवेन्द्र तिवारी को हटा कर स्थाई सचिव पदस्थ करने की ग्राम पंचायत के सरपंच ने शिकायत की है तो वहीं दूसरी शिकायत समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत गोंदरी में पदस्थ रोजगार सहायक की फर्जी नियुक्ति की शिकायत दर्ज कराई है इन दोनों मामलों की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत हुई है। ग्राम पंचायत गोंदरी के सरपंच ओम प्रकाश कंडार द्वारा जिला पंचायत सीईओ को दिए गए आवेदन पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत के प्रभारी सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में रुचि नहीं दिखाई जा रही है उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रभारी सचिव शिवेन्द्र तिवारी द्वारा हितग्राही मूलक कार्यों की समस्त आईडी पासवर्ड एक ऑन लाइन की दुकान (चंदन सोनी) को दे दी गई है श्री सोनी द्वारा हितग्राही मूलक कार्यों के बदले मोटी रकम वसूल की जा रही है एवं हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से लूट का शिकार होना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत द्वारा आदिवासी बस्ती गोंदरी नम्बर 01 (सॉईनगर) में सार्वजनिक शौचालय एवं पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जो पूर्णतः पर है, परन्तु इसके बावजूद भी नरेगा से एक भी मस्टर जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार उक्त बस्ती में पेवर ब्लाक का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका मूल्यांकन हो चुका है एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र

जारी है इसके बावजूद भी एक भी मस्टर जारी नहीं किया गया सरपंच द्वारा माग की गई है कि ग्राम पंचायत में हो रहे अनैतिक कार्यों से बचाने के लिए शिवेन्द्र तिवारी (प्रभारी सचिव) को हटा कर पूर्णकालिक सचिव पदस्थ करने की कृपा की जाय।

ग्राम रोजगार सहायक की अवैध नियुक्ति को लेकर हुई शिकायत।

ग्राम पंचायत गोंदरी में रोजगार सहायक की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगा है क्षेत्र के समाजसेवी भूपेंद्र सिंह द्वारा जिला पंचायत सीईओ को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि रोजगार सहायक दीपक सिंह की फर्जी नियुक्ति तत्कालीन सचिव विनोद सिंह द्वारा दिनांक 28/05/2012 को की गई थी जो रिश्ते में मामा-भांजे हैं जबकि दीपक सिंह मूल निवासी ग्राम नौढ़िया, ग्राम पंचायत चौड़ियार, ज. पं रीवा के हैं उन्होंने प्रमाण के रूप में परिवार आईडी की छाया प्रति शिकायत के साथ संलग्न किया है और आरोप लगाया है कि दीपक सिंह का नाम ग्राम पंचायत गोदरी नंबर 1 की मतदाता सूची में फर्जी तरीके से जुड़वा कर ग्राम रोजगार सहायक पद पर अवैध नियुक्ति की गई है इसके साथ ही बीते साल दिनांक 01/09/2016 को श्री दान बहादुर सिंह तनय स्वर्गीय रणमहत सिंह निवासी ग्राम गोंदरी के परिवार आईडी में नाम जुड़वा लिया गया है। जबकि गत विधान सभा चुनाव 2023 की मतदाता सूची तक दीपक सिंह का नाम ग्राम नौढ़िया, ग्राम पंचायत चौड़ियार की मतदाता सूची में दर्ज है।

शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह द्वारा शिकायत के साथ साक्ष्य के लिए दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए हैं इसके साथ यह भी आरोप लगाए हैं कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायत के विशेष कार्यक्रमों के अलावा अनुपस्थित रहते हुए अपने गांव चौडि़यार में रहते हैं उनकी अनुपस्थिति से ग्राम पंचायत के हितग्राही मूलक कार्य प्रभावित होते हैं दीपक सिंह की फर्जी नियुक्ति के संबंध में पूर्व में भी शिकायत हुई थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से ग्राम रोजगार सहायक की अवैध नियुक्ति निरस्त करने की मांग की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button