रीवा

Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने की रीवा शहर के सौंदर्यीकरण और बेला-सिलपरा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा।

Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने की रीवा शहर के सौंदर्यीकरण और बेला-सिलपरा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा।

रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बेला-सिलपरा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को गति दें तथा वर्षाकाल में भी कार्य चालू रखें। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में इससे पूर्व जमीन स्तर का कार्य हो चुका है। नवीन निर्माण एजेंसी को इस कार्य में अधिक तेजी के साथ कार्य करने की जरूरत है। इस कार्य में काफी विलंब हो गया है। अब इसे गति देकर तत्परता पूर्वक पूरा कराना है। इसके बन जाने से रीवा शहर के चारों तरफ बाईपास व रिंग रोड का काम पूरा हो जाएगा साथ ही यह मार्ग रीवा हवाई अड्डा जाने का भी मार्ग होगा। अत: फोरलेन के इस मार्ग को सर्विस रोड के साथ पूरा कराएं। उन्होंने कार्य की प्रगति की प्रत्येक तीन माह में अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मार्ग में बीहर नदी में बनने वाले पुल, अन्य पुल-पुलियों तथा आरओबी के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली। बैठक में एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि यह कार्य वर्ष 2025 के नवम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री ने की रीवा के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।

 

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा शहर में अधोसंरचना विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। शहर में मॉडल सड़कों का निर्माण कराकर डिवाइडर में तथा किनारों में पौधे लगाकर हरा-भरा बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। रीवा शहर के मुख्य मार्गों में 30 अलग-अलग स्थानों पर म्यूरल्स एवं सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे जिनकी थीम में सफेद शेर, वाटरफाल्स, रीवा की पहचान सुपारी के खिलौने आदि शामिल होंगे। श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम अतिरिक्त स्वीपिंग मशीन लगाए। सड़कों में पानी का जमाव न हो इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए। उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सिविल लाइन पार्क, सिरमौर चौराहे के थर्ड लेग फ्लाईओवर निर्माण, सर्किट हाउस निर्माण, व्यंकट क्लब भवन निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि चिरहुला मंदिर में प्रवेश मार्ग को चौड़ा करने तथा पार्किंग स्थल का विकास करने के साथ ही अन्न क्षेत्र को पर्याप्त स्थल पर व्यवस्थित किए जाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे एवं राजेश पाण्डेय सहित नगर निगम एवं निर्माण विभाग के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button