Rewa news, इबादत और इस्लाम जानने गई महिला को काजी ने दिखाए जन्नत के सपने महिला ने पति को फोन पर दे दिया तलाक।
Rewa news, इबादत और इस्लाम जानने गई महिला को काजी ने दिखाए जन्नत के सपने महिला ने पति को फोन पर दे दिया तलाक।
रीवा जिले से एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है
जहां कई के पास इबादत और इस्लाम जानने गई महिला ने अपने पति को फोन लगाकर तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया और दूसरे व्यक्ति से निकाह रचा लिया इस घटना के बाद महिला के पिता और पति ने रीवा पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 4 माह पहले एक शादीशुदा महिला ने जो दो बच्चों की मां है उसने अपने पति को फोन लगाकर तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया और काजी के बताए अनुसार दूसरे व्यक्ति के साथ निकाह रचा लिया है वैसे तो मुस्लिम समाज में पुरुष के तीन बार तलाक तलाक तलाक कहने पर रिश्ता खत्म होता है लेकिन यहां महिला ने फोन लगाकर अपने पति को तीन बार तलाक तलाक तलाक का के रिश्ता खत्म किया है रीवा जिले में शायद यह पहला मामला है जहां पत्नी ने अपने पति को फोन पर तलाक दिया है अब महिला के पिता और पहले पति धर्म गुरुओं और पुलिस के चक्कर काट रहे हैं और शहर के काजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है।
महिला के पति ने काजी पर लगाया आरोप।
पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार रीवा जिले के ग्राम चौर के रहने वाले अजीज का निकाह वर्ष 2011 में शाहिदा बानो नामक महिला के साथ हुआ था जिसके दो बच्चे भी हैं पति-पत्नी के बीच अच्छा रिश्ता चल रहा था इसी दौरान कुछ माह पहले महिला इबादत और इस्लाम जानने के लिए शहर के काजी मु्फ्ती मुबारक मोहम्मद अजहरी के संपर्क में आई इसके बाद महिला के स्वभाव में परिवर्तन हुआ और वह अचानक अपने पति और पिता को बताएं घर से चली गई महिला के पति ने उसकी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था अचानक बीते 27 मार्च को पत्नी ने अपने पति को फोन लगाकर तीन बार तलाक तलाक कहकर पति से रिश्ता तोड़ लिया पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पति ने आरोप लगाया है कि शहर के काजी के पास जब पहुंचे तो काजी ने हाथ पैर तोड़वाने की धमकी दी जिसके डर से वह वापस लौट आए और इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला के पिता ने भी लगाया आरोप।
पति को फोन पर तलाक देने वाली महिला के पिता शेख इस्लामुद्दीन द्वारा आरोप लगाया गया है कि शहर काजी ने उनकी बेटी को जन्नत के सपने दिखाकर बहकाया है और दूसरे व्यक्ति के साथ गलत तरीके से निकाह करवा दिये हैं इस्लामुद्दीन द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी का वैवाहिक जीवन ससुराल में अच्छा चल रहा था उनके दामाद उनकी बेटी को खुश रखते थे दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे लेकिन बीते 6 महीने पहले उनकी बेटी शहर काजी के संपर्क में आई और फिर इबादत और इस्लाम जानने के लिए उनसे लगातार मिलने लगी थी इसी दौरान शहर काजी ने उनकी बेटी को बरगलाकर जन्नत के सपने दिखाए और दूसरे लड़के से निकाह करवा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम में पति की मर्जी के खिलाफ दूसरा निकाह जायज नहीं माना जाता।
क्या कहते हैं शहर काजी।
इस पूरे मामले में शहर काजी मुफ्ती मुबारक मोहम्मद अजहरी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था महिला को पति द्वारा कई बार मौखिक तौर पर तलाक दिया गया था शरीयत के अनुसार एक निश्चित समय अवधी गुजरने के बाद मेरे द्वारा दूसरा निकाह रचाने की राजामंदी दी गई थी जो शरीयत के अनुसार जायज है।
क्या कहती है पुलिस।
रीवा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने इस मामले को लेकर बताया कि महिला के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है मामला संबंधित थाने को भेजकर जांच कराई जा रही है जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।