Rewa news, रीवा जिले के गढ़ में हुए भीषण हादसे में चार स्कूली बच्चों की गई जान, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट।
Rewa news, रीवा के गढ़ में हुए हादसे में चार स्कूली बच्चों की मौत एक गंभीर।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गढ़- नईगढी मार्ग में संचालित निजी सनराइज विद्यालय के बगल से लगी बाउंड्री गिरने से बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में चार बच्चों की मौत हुई है एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और एक महिला जो अपने बच्चों को लेने स्कूल गई थी वह भी घायल हुई है, घटना को लेकर बताया गया है कि सनराइज विद्यालय की छुट्टी 3:00 बजे हुई इस दौरान स्कूली बच्चों के गार्जियन उन्हें लेने आए थे बच्चे स्कूल से निकल रहे थे और जैसे ही स्कूल के बगल में बनी बाउंड्री के पास पहुंचे तभी बाउंड्री भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई इस दुर्घटना में लगभग आठ बच्चे दब गए थे इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है एक गंभीर रूप से घायल है और अन्य को साधारण चोट लगी थी।
हमारे संवाददाता द्वारा बताया कि यह हादसा लगभग 3:00 बजे हुआ है जैसे ही यह घटना हुई गढ़ क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई घटनास्थल पहुंचे लोग राहत बचाव में जुट गए ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला घटना की सूचना गढ़ पुलिस को दी गई जहां मौके पर तत्काल गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस दलबल के साथ पहुंचे और राहत बचाव में जुट गए सभी बच्चों को मलवे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव ले जाया गया जहां डॉक्टर देवव्रत पांडेय द्वारा चार बच्चों को मृतक घोषित कर दिया गया एक बालिका की हालत गंभीर थी जिसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है और एक महिला को जो अपने बच्चों को लेने स्कूल आई थी वह भी घायल हुई है उन्हें गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
इस हृदयविधायक घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल नायब तहसीलदार साधना सिंह और राजीव मिश्रा पहुंच गए हैं मृतक बच्चों का शव परीक्षण करने के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।