रीवा

rewa news : भरी बरसात में एक विधायक के दबाव में प्रशासन ने ढ़हाया कच्चे मकान का अतिक्रमण

भरी बरसात में एक विधायक के दबाव में प्रशासन ने ढ़हाया कच्चे मकान का अतिक्रमण

रीवा, , बरसात के मौसम में झुग्गी-झोपड़ी तक नही हटाई जाती है फिर चाहे वह अतिक्रमण के दायरे में ही क्यो न आती हो. रायपुर कर्चुलियान में प्रशासन की संवेदनहीनता देखने को मिली. यहा एक किसान का कच्चा मकान ढ़हा दिया गया. जबकि कल रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. बारिश के इस मौसम में ढ़हाये गये कच्चे मकान के बाद मवेशी खुले आसमान के नीचे आ गये है.

 

दरअसल जिस अतिक्रमण को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटाया गया. वहा पर किसान अपने मवेशियो को बांधता था. यह मामला रायपुर कर्चुलियान तहसील के रामनई का है. एक विधायक के भारी दबाव के चलते बरसात में अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. जानकारी के मुताबिक रामनई निवासी किसान देवी प्रसाद पाण्डेय का विवाद उनके भतीजे दिनेश पाण्डेय के साथ चल रहा है और एसडीएम कोर्ट में मामला था. पहले एसडीएम के यहा से स्टे था और बाद में स्टे हट गया. इसके बाद बेदखली का आदेश किया गया और भरी बरसात में प्रशासन कच्चे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने पहुंचा. बताया गया कि एक विधायक के भारी दबाव में प्रशासन था परिणाम स्वरूप भरी बरसात में गिराने की कार्यवाही की गई. शनिवार को रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस बल और नायब तहसीलदार दिलीप श्रीवास्तव आरआई-पटवारी के साथ पहुंचे और सीधे जेसीबी से अतिक्रमण को हटा दिया.

 

जहा से अतिक्रमण हटाया गया वहा से किसी का आम रास्ता बाधित नही था और न ही आवागमन रूका था. केवल राजनीतिक दबाव के कारण कार्यवाही हुई है. वही एक और अतिक्रमण था विश्वकर्मा परिवार का जिसे नही हटाया गया. जबकि एसडीएम के यहा से उसे भी हटाने का निर्देश था. किसान देवी प्रसाल लगातार प्रशासन से गुहार लगाते रहे कि बरसात समाप्त होते ही खुद हटा लेगे. अभी रहने देने क्योकि यहा पर मवेशी रहते है, अगर छत हट गई तो मवेशी कहा जायेगे. लेकिन विधायक के दबाव में काम कर रहा प्रशासन एक नही सुनी और एक झटके में हटाने की कार्यवाही कर दी. मजे की बात तो यह है कि एसडीएम के आदेश के खिलाफ अपर कलेक्टर के यहा निगरानी के लिये आवेदल लगा हुआ था. उसके बाद भी यह कार्यवाही कर दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button