Rewa news, करोड़ों की लागत से बनी एजी कालेज रोड जर्जर और बगैर अनुमति बना इको पार्क फिर पहुंचा जमींदोज की कगार पर… शिव सिंह।
Rewa news, करोड़ों की लागत से बनी एजी कालेज रोड जर्जर और बगैर अनुमति बना इको पार्क फिर पहुंचा जमींदोज की कगार पर… शिव सिंह।
रीवा। रीवा शहर की जीवनदायनी बीहर नदी पर सत्ता के घमंड के चलते बिना दूरगामी सोच बिना नगर निगम की अनुमति के बनाया गया इको पार्क पहली बारिश में ही जमींदोज की कगार पर पहुंच चुका है जो गुजरात के मोरबी से भी बड़ी घटना को आमंत्रण देता दिखाई दे रहा है संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह एडवोकेट ने कहा कि 20 अगस्त 2016 को आई भीषण बाढ़ में भी स्थानीय सत्ताधीश की चहेती कंपनी रुचि रियलिटी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा बनाया गया इको पार्क पुल चालू होने के पहले ही जमींदोज हो गया था 2019 में कांग्रेस सरकार ने प्रोजेक्ट निरस्त कर दिया गया इसके बाद भाजपा के घमंडी नेताओं ने फिर से प्रोजेक्ट को चालू कराने का काम किया जबकि समय-समय पर हमने शासन प्रशासन को ज्ञापन पत्रों के माध्यम से प्रोजेक्ट को जनमानस के लिए खतरा बताकर रोक लगाने की मांग किया लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं का घमंड कम नहीं हुआ उन्होंने बिना नगर निगम की अनुमति के ही प्रोजेक्ट का निर्माण कराकर 24 सितंबर 2023 को चालू करा दिया शिव सिंह ने यह भी बताया कि बड़ी पुल एवं छोटी पुल के बीचो बीच बीहर नदी के टापू पर 5.20 हेक्टेयर भू-भाग पर निर्मित ईको पार्क के निर्माण के मंजूरी के संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी चाही गई थी जिसमें बताया गया था कि ईको पार्क के निर्माण की कोई मन्जूरी विभाग से जारी नही है जहां नगर निगम स्वयं अपने ही नियमो को ताक पर रख कर अपने ही द्वारा बनाये गये कानूनो की धज्जियां उड़ा डाली यहां तक कि स्वयं वन विभाग ने सौदर्यीकरण के नाम पर पहले उक्त जमीन को अधिग्रहीत किया इसके बाद स्थानीय नेता के सिफारिश पर प्राइवेट व्यक्ति को इको पार्क के लिये लीज में दे दिया यहां स्पष्ट करना चाहते है कि नगर पालिक निगम के नियमों के तहत निर्माण की मंजूरी उपरांत संबंधित इंजीनियर द्वारा पूर्णतः प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है तभी ऐसे भवनो का उपयोग कर सकते है किन्तु इको पार्क मामले में पूर्णतः प्रमाण पत्र तो दूर निर्माण की मंजूरी भी नही ली गई वर्षो से निर्माण होता रहा नगर निगम के आला अधिकारी मूक दर्शक बैठे रहे ऐसे में उक्त अधिकारियों के के साथ-साथ तमाम दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए
करोड़ों की बनी एजी कॉलेज रोड भी हुई जर्जर।
शिव सिंह ने यह भी बताया कि बड़ी पुल से एग्रीकल्चर कालेज सड़क मार्ग निर्माण जो करोड़ों रुपए की लागत से अभी हाल ही में कराया गया था वह भी पूरी तरह से एक ही बारिश में जर्जर हो गया सड़क के दोनों किनारे तथा रेलिंग पूरी तरह से धंस गए हैं कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं जिसकी भी जांच एवं कार्यवाही की मांग की गई है
सीवर लाइन बनी मौत का अड्डा।
भाजपाई सरकार में ठेकेदार पूरे शहर में सीवर लाइन खोदकर चला गया दोबारा उसको पाटने नहीं आया जिसके चलते सीवर लाइन मौत का अड्डा बन चुकी है किसी भी समय इंसान या जानवर मौत के गाल में समा सकते हैं