Rewa news, नहर में डूबीं सगी दो बहनें, मौके पर पहुंची लालगांव पुलिस ने मृतक बालिकाओं का शव किया नहर से बरामद।

0

Rewa news, नहर में डूबीं सगी दो बहनें, मौके पर पहुंची लालगांव पुलिस ने मृतक बालिकाओं का शव किया नहर से बरामद।

 

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बांस में आज दोपहर लगभग 02, 00 नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बांस में अपने खेत पर धान का रोपा लगा रही दो मासूम बालिका जो सगी बहन है पैर फिसलने से नहर में डूब गई और उनकी मौत हो गई है बताया जाता है कि दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने भाई के साथ दोनों बहने घर खाना खाने के लिए जा रही थी खेत के समीप नहर में हाथ पैर धोने के लिए दोनों बच्चियों नहर में उतरी और पैर फिसलने से पानी की गहराई में चली गई जहां उनकी पानी में डूब गई इस घटना को बच्चियों के छोटे भाई ने अपनी आंखों से देखा और भागते हुए घर पहुंचा घर वालों को बताया जब तक घरवाले पहुंचे तब तक दोनों बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।
मृतक बच्चियों का नाम राजकली प्रजापति पुत्री सरजू प्रजापति उम्र 17 वर्ष और शेष काली प्रजापति पुत्री सरजू प्रजापति उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम बांस बताया गया है।

इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल लाल गांव पुलिस को दी जहां चौकी प्रभारी आरबी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और नहर से दोनों बच्चियों को बाहर निकाला दोनों बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतक दोनों बालिकाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए गंगेव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नहर अधूरी पड़ी है जिसके कारण नहर में जल प्रवाह नहीं होने से काफी बनी भरा हुआ है
नदी में अत्यधिक पानी होने और अधूरी नहर होने के कारण दोनों बच्चियों की मौत होना लोगों ने बताया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.