Rewa news, मऊगंज जिले के एक पटवारी के रिश्वत लेने की वायरल वीडियो में आया नया मोड़ “खोदा पहाड़ निकली चुहिया”

0

Rewa news, मऊगंज जिले के एक पटवारी के रिश्वत लेने की वायरल वीडियो में आया नया मोड़ “खोदा पहाड़ निकली चुहिया”

 

बीते सप्ताह मऊगंज जिले के एक पटवारी की रिश्वत लेने की सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुई थी वायरल वीडियो में आरोप लगा था कि मऊगंज जिले के भाठी हल्का पटवारी द्वारा एक किसान से सीमांकन के लिए ₹5000 की रिश्वत ली जा रही है हालांकि वायरल वीडियो में सीमांकन या अन्य तरह के कार्य की चर्चा नहीं है रुपए गिनकर देने वाले व्यक्ति द्वारा रुपए का हिसाब जरूर बताया जा रहा है की ₹100 कम है वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन द्वारा संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही भी कर दी गई है अब इस पूरे मामले में वायरल वीडियो और सोशल मीडिया में चली खबरों को लेकर नया मोड़ आ गया है जहां वाइरल वीडियो में पटवारी को रुपए देने वाले व्यक्ति ने रिश्वत देने वाली खबर को झूठा बताया है वीडियो में रुपए गिनकर हिसाब बताते हुए पटवारी को देने वाले व्यक्ति द्वारा रिश्वत देने से इनकार करते हुए उधारी चुकता करने की बात कही गई है इस घटना को लेकर अब यही कहा जा सकता है कि “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” जैसे हाल हैं।

पटवारी हो चुके हैं निलंबित।

सीमांकन के लिए₹5000 की रिश्वत लेने की वायरल वीडियो और सोशल मीडिया में चली खबरों के बाद मऊगंज जिला प्रशासन द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया और एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय द्वारा बीते शनिवार को वायरल वीडियो और चल रही खबरों को आधार मानकर भाठी सेंगर और पन्नी हल्का में पदस्थ पटवारी प्रमोद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था निलंबन की अवधि में पटवारी प्रमोद मिश्रा को तहसील कार्यालय मऊगंज में अटैच किया गया है वायरल खबरों के अनुसार किसान से ₹5000 सीमांकन के लिए रिश्वत ली गई थी।

वाइरल वीडियो की नहीं की गई थी पुष्टि।

सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो और चली खबरों को आधार मानकर पटवारी प्रमोद मिश्रा को निलंबित किया गया था इस संबंध में जब पड़ताल की गई तब प्रशासनिक अमले द्वारा बताया गया कि वीडियो की जांच और पुष्टि नहीं की गई थी और ना ही रिश्वत लेनदेन की किसी ने कोई शिकायत की थी सोशल मीडिया में चल रही सनसनीखेज के आधार पर ही प्रथम दृष्टया कार्रवाई की गई है।

क्या कहते हैं रुपए देने वाले किसान।

इस पूरे मामले में जब संबंधित किसान बंशमणि यादव ग्राम देवरी सेंगरान से जब संपर्क किया गया तो पता चला की संबंधित व्यक्ति दूध का व्यापार करते हैं पटवारी प्रमोद मिश्रा के यहां बीते कई वर्षों से दूध देते हैं 2 वर्ष पहले उन्होंने अपने पुत्री का विवाह किया था उस दौरान उन्होंने पटवारी से कर्ज लिया था जिसे उन्होंने लौटाया था वायरल वीडियो दो वर्ष पुराना है बांसमणि यादव ने बताया कि जब पटवारी प्रमोद मिश्रा से लिया हुआ कर्ज लौटा रहे थे तब किसी ने द्वेष भावना से वीडियो बना लिया था और अब उन्हें बदनाम करने के लिए वायरल कर दिया है दूध वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैंने कोई रिश्वत नहीं दी थी बल्कि पटवारी से लिया हुआ कर्ज लौटाया है वायरल वीडियो में भी रिश्वत लेनदेन और सीमांकन जैसे कार्य की बात नहीं हो रही है बल्कि यह कहा जा रहा है कि ₹100 कम है किसान ने यह भी कहा कि पटवारी साहब पर लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.