Rewa news सुंदरकांड पाठ के साथ मंदिर परिसर में धरने पर बैठे मऊगंज विधायक, जानिए क्या है मामला।

Rewa news सुंदरकांड पाठ के साथ मंदिर परिसर में धरने पर बैठे मऊगंज विधायक, जानिए क्या है मामला।
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने काम करने के तौर तरीके के साथ ही धरना देने में अलग तरह की शख्सियत है सिस्टम की नाराजगी को लेकर कई बार अपनी ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं और धरना दे चुके हैं हालांकि बीते पंचवर्षीय उन्होंने खुलकर धरना दिया था लेकिन अब इस पंचवर्षीय में उनके धरने का अंदाज थोड़ा सा बदला हुआ है धरने पर तो विधायक जी बैठे होते हैं लेकिन समझने वाले ही उनके धरना बैठने के अंदाज को समझ पाते हैं बहरहाल आज हम जिस मामले को लेकर यह खबर दिखाने जा रहे हैं वह मऊगंज जिले के खटखरी ग्राम पंचायत के समीप महादेवन मंदिर परिसर से जुड़ा है जहां कुछ सरारती विचारधारा के लोगों द्वारा मांस मछली और अंडे फेंकने और मंदिर की बाउंड्री गिराने तथा मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला बताया गया है जहां ग्रामीणों द्वारा कई बार इस संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग को शिकायत दी गई लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं अब यह मामला मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के संज्ञान में गांव की जनता ने लाया तो विधायक जी मंदिर पहुंच गए मंदिर में श्रवण के महीने में सुंदरकांड का पाठ चल रहा है और विधायक जी मंत्रमुग्ध होकर भक्ति भाव में लीन हैं मंदिर में विधायक जी के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद है विधायक जी की धरना पॉलिटिक्स को शासन प्रशासन भली भांति समझ रहा है हालांकि मीडिया को विधायक जी ने यह बताया है कि श्रवण का महीना चल रहा है और वह मंदिर में पूजन अर्चना करने आए हैं सुंदर कांड के पाठ का श्रवण कर रहे हैं हालांकि इस मामले में दबी जुबान लोगों ने कहा कि मंदिर परिसर की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए विधायक जी मंदिर में ही धरने पर बैठ गए हैं।
अतिक्रमण को लेकर क्या कहती है जनता।
मंदिर से संबंधित याचिका कर्ताओं का कहना है कि नवंबर 21 में हनुमना न्यायालय तहसीलदार द्वारा निर्णय देते हुए एक सप्ताह में मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया वहीं दूसरा आदेश अनुभागीय अधिकारी राजस्व अप्रैल 2022 का है जिसमें अतिक्रमण हटाने निर्णय दिया गया किंतु इन तमाम न्यायालय के आदेशों का संबंधित कर्मचारियों द्वारा पालन नहीं किया गया न्यायालय के आदेश का पालन न होने से छुब्ध होकर विधायक मऊगंज को आखिरकार धरने पर बैठना पड़ा ।
मौके पर नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी।
लोगों कि कहना है कि अगर विधायक जी मंदिर परिसर में धरने पर बैठे हैं तो शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को आकर उनसे बात करनी चाहिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंदिर की जमीन को लेकर न्यायिक कार्यवाही नहीं की गई है थक हार कर गांव के लोगों ने इस समस्या से विधायक प्रदीप पटेल को अवगत कराया अब वह मंदिर में बैठे हुए हैं समझने वाले समझ रहे हैं की मंदिर में उनके बैठने का मकसद भक्ति भाव तो है ही प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ धरना भी है।