Rewa news, अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो लक्जरी वाहन समेत 01 क्विंटल गांजा जप्त 3 गिरफ्तार
Rewa news, अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो लक्जरी वाहन समेत 01 क्विंटल गांजा जप्त 3 आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय के द्वारा अबैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं अबैध बिक्रय पर रोक लगाये जाने हेतु जोनल पुलिस टीम का गठन किया गया है, जोनल टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 08.08.2024 को पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोविन्दगढ से सीधी शहडोल मार्ग मजीद ढाबा के सामने एक स्लेटी रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर सीजी 04 – केवाई 7734 है तथा एक सिलवर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर सीजी 10 एडब्लू / 1453 है दोनो कारों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये खड़े है यदि तत्काल कार्यवाही की जायेगी तो मादक पदार्थ गांजा लोड दोनो कार एवं मुल्जिम मिल जायेंगे नहीं अवैध मादक पदार्थ गांजा खुर्द बुर्द कर सकते है। पुलिस अधीक्षक रीवा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं डीएसपी श्री राजीव पाठक मैहर, डीएसपी ( मुख्या 0 ) श्रीमती हिमाली पाठक रीवा, एवं एसडीओपी श्री उदित मिश्रा त्यौथर रीवा की सयुक्त टीम एवं थाना प्रभारी गोविन्दगढ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर तत्काल थाना प्रभारी गोविन्दगढ बल के साथ मुखबिर के बातये स्थान, मंजीत ढाबा के पास पहुंचे तो दो कार क्रमांक सीजी 04 – केवाई 7734 व सीजी 10 एडब्लू / 1453
खड़ी थीं जिसमे कारो के पास 3 व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ागया, नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम तिवारी, शनिदयाल रावत, विजय गुप्ता, बताए जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराया व कार की तलाशी ली गई तलाशी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिससे अवैध मादक पदार्थ के संबंध में कागजात मांगे जो नहीं होना बताए, प्रथम दृष्टया अपराध धारा 8,20, 25,25ए, एनडीपीएस एक्त के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना गोविंदगढ़ के अपराध क्रमांक 207/24 क़ायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. शिवम तिवारी पिता रमाकांत तिवारी 24 वर्ष नि. बड़खुरा थाना अमरपाटन जिला
सतना 2. शनिदयाल रावत पिता गणपत रावत 25 वर्ष नि. रतहरा रीवा 3. विजय गुप्ता पिता विश्वनाथ
गुप्ता 40 वर्ष नि. गढ़ रीवा को गिरफ्तार किया है।
जब्त मशरूका – 99 किलो गांजा कीमती 990000
2 कार एवं मोबाइल कीमती 2000000 ( बीस लाख)
कुल जब्त मशरूका लगभग 3000000 ( तीस लाख) बताया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका- उप निरी. शिवा अग्रवाल, उप निरी. सुशील सिंह, उनि शैल यादव, उनि इन्द्रबली सिंह, स.उ.निरी. रामजियावन वर्मा स उनि गुलाब सिंह स.उ.नि इंदभान सिंह सउनि सुनील पाण्डेय प्र. आर महेंद्र द्विवेदी प्र. आर केमल प्रजापति, प्र. आर. अश्वनी शुक्ला, आर0 धनंजय यादव, आर. मोहित यादव, आर. रमाशंकर त्रिपाठी, आर. दिवाकर तिवारी, आर. राहुल पाण्डेय, आर. कौशलेंद्र सिंह, आर. अरविंद यादव आर. 1207 उपेन्द्र सिंह आर. अमित पाण्डेय मआर शिवानी सिंह म. गीतांजलि झरिया सै. 87 सुधाकर मिश्रा ।
सायबर सेल टीम- उनि सोनल झा, प्र. आर. अलिन दुवे, आर. शुभम बरोरे, आर. मयंक तिवारी, आर. संजय
नापित एवं आर धीरज कोरी अपराधिक रिकार्ड- विजय गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता 40 वर्ष नि. गढ़ रीवा ।