Rewa news, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक बार फिर स्थापित किया नया कीर्तिमान

0

Rewa news, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक बार फिर स्थापित किया नया कीर्तिमान।

90% हार्ट नशों की ब्लॉकेज को रेडियल बॉईफरकेशन एंजियोप्लास्टी कर बचाई वृद्ध की जान।

 

रीवा शहर में संचालित विंध्य क्षेत्र की जीवनदायनी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा नित नए कीर्तिमान स्थापित किया जा रहे हैं विंध्य क्षेत्र के शासकीय चिकित्सालयों में सबसे प्रथम डेडिकेटेड रेडियल बॉईफरकेशन एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक करने वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा प्रथम संस्थान बन गया है विगत दिनों एक वृद्ध मरीज को सीने में तेज दर्द होने पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ओपीडी में लाया गया था, जहां डॉ. एसके त्रिपाठी द्वारा मरीज को भर्ती कर मरीज की एंजियोग्राफी की गई। एंजियोग्राफी में पाया गया कि दिल की सबसे प्रमुख नस 90 प्रतिशत ब्लॉकेज है एवं साथ ही हार्ट की एक ब्राांच भी लगभग पूरी तरह से बंद है।

ऐसे प्रकरण में सामान्य एंजियोप्लास्टी कर पाना जटिल होता है। डॉ. त्रिपाठी ने वृद्ध मरीज के हांथ की नस से रेडियल बाईफरकेशन एंजियोप्लास्टी की है। अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में संचालित प्राइवेट संस्थानों में यह प्रक्रिया काफी महंगी होती है तथा सामान्य जन को खर्चा व्यय करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना द्वारा चिकित्सालय में नि:शुल्क तथा सफलतापूर्वक आपरेशन संपन्न किया गया है एवं मरीज की दिल की नस पूर्ण रूप से सामान्य है मरीज बायपास सर्जरी से स्वस्थ्य है।

इस पूरे प्रक्रिया में कैथलैब टेक्नीशियन जय नारायण मिश्र, सत्यम, मनीष, सुधांशु, फैजल, नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.