Rewa news, चाकघाट बाजार चौराहे में किसी भी वक्त घट सकता है बड़ा हादसा, जर्जर भवन पर एक्शन की मांग।

0

Rewa news, चाकघाट बाजार चौराहे में किसी भी वक्त घट सकता है बड़ा हादसा, जर्जर भवन पर एक्शन की मांग।

गढ़ और सागर जैसी घटना कि यहां हो सकती है पुनरावृति ध्यान दे शासन प्रशासन।

 

ईशू केसरवानी, संवाददाता
रीवा। जिले के नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत बाजार चौराहा स्थित पुराना जर्जर भवन किसी भी दिन धराशाई हो सकता है और इस जर्जर भवन के कारण लोगों की जिंदगी खतरे में है यह पुराना जर्जर भवन एनएसपीजी कॉलेज मुख्य मार्ग के इस बेहद जर्जर भवन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कभी भी आकस्मिक घटना घट सकती है।

अगर समय रहते अधिकारियों द्वारा यहां एक्शन नहीं लिया गया तो बारिश के मौसम में यह भवन किसी भी वक्त ढह सकता है। बता दे कि बाजार चौराहे के इस भवन के आस-पास से हजारों लोगों का आवागमन होता है। लोगों की माने तो भवन में अंदर भी पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं इस भवन में कई दुकान भी संचालित हो रहे हैं जहां दुकान संचालक सहित आने वाले ग्राहक भी असुरक्षित हैं।

गढ़ और सागर जैसी घटना चाकघाट में निर्मित नहीं हो इस पर स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों ने समय रहते कार्यवाही की मांग उठाई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.