rewa news ;डी फार्मा करने के बाद भी आयुष कंपाउंडर्स को पदोन्नति नहीं मिली

आयुष कर्मचारी संगठन ने उपेक्षा का लगाया आरोप
डी फार्मा करने के बाद भी आयुष कंपाउंडर्स को पदोन्नति नहीं मिली

रीवा . आयुष विभाग में वर्षों से कार्यरत कंपाउंडर्स की पदोन्नति में कई रुकावटें आ रही हैं। जिस पर आयुष कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष दुबे ने कहा है कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। वर्षों पहले एक आदेश जारी हुआ था जिसमें कंपाउंडर्स को पदोन्नति के लिए डीफार्मा का कोर्स जरूरी बताया गया था। सरकार की ओर से आश्वासन मिलता रहा। इस बीच बड़ी संया में कर्मचारियों ने डी फार्मा का कोर्स भी पूरा किया, इसके बाद भी पदोन्नति नहीं मिल रही है। वर्ष 2012 से कंपाउंडर का कोर्स बंद कर डी-फार्मा आयुर्वेद का कोर्स कराया जा रहा है। जिसमें विभागीय अनुमति लेकर कर्मचारियों ने इसे पूरा किया और अब पदोन्नति की राह देख रहे हैं। कर्मचारियों ने उप मुयमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन देकर पहल की मांग उठाई है। इस दौरान आशीष दुबे, राजनारायण सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, कृष्णपाल वर्मा, ललिता पांडेय आदि मौजदू रहे।

Exit mobile version