Rewa news, पूर्व विधायक का जनसेवा को लेकर छलका दर्द, फोड़ा लेटर बम।
Rewa news, पूर्व विधायक का जनसेवा को लेकर छलका दर्द, फोड़ा लेटर बम।
रीवा जिले के विधानसभा क्षेत्र त्योंथर से वर्तमान में विधायक भाजपा नेता सिद्धार्थ तिवारी है जिन्हें भाजपा ने एन मौके पर विधानसभा चुनाव 2023 के समय पार्टी में ज्वाइन कराया गया था और तत्कालीन विधायक श्यामलाल द्विवेदी का टिकट काटकर सिद्धार्थ तिवारी को भाजपा ने त्यौंथर से टिकट दिया था जो कि वर्तमान में त्यौंथर से विधायक भी है। टिकट कटने के बाद भाजपा नेता श्यामलाल द्विवेदी सहित कई नेताओं ने काफी हो हल्ला मचाया था जाहिर रूप से अपनी नाराजगी प्रकट भी की थी उस दौरान किसी तरह से भाजपा के नेताओं ने काफी प्रयास करके नाराज नेताओं को मना लिया था उन नाराज नेताओं में से एक श्यामलाल द्विवेदी पूर्व विधायक त्योथर भी थे विधानसभा चुनाव संपन्न हुए लगभग 9 महीने हो रहे हैं अब एक बार फिर पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है इस वायरस पत्र को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं कि आने वाले समय में पूर्व विधायक कुछ अलग करने के मूड में है हालांकि संबंध में पूर्व विधायक द्वारा कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
वाइरल पत्र की हो रही चर्चा।
पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी के लेटर पैड में लिखी बातें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है सोशल मीडिया में यह पत्र खूबसूरतियां बटोर रहा है लोग कह रहे हैं कि पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी नाराज हैं और आने वाले समय में कुछ नया कर सकते हैं वरना क्या कारण है कि इतना तल्खी भरा बेनामी पत्र लिखकर यूं सार्वजनिक कर दिया है तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, पत्र में उन्होंने लिखा है कि, भारत के धर्म ग्रंथ प्रमाण है कि राजा प्रजा के पिता के समान होता है और राजा से बढ़कर प्रजा का कोई सेवक भी नहीं होता है। किंतु जो राजा प्रजा की समस्याओं सुनने में उपेक्षा करता है उसे निरीह प्रजा का श्राप भी लगता है। जिससे उसका विनाश सुनिश्चित है। उसकी रक्षा स्वयं महाकाल भी नहीं करते।
श्यामलाल द्विवेदी कर सकते हैं खेला।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी कुछ दिन पहले पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट की है, दरअसल यह उनके लेटर हेड पर लिखा हुआ एक ऐसा संदेश है जो अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि श्यामलाल द्विवेदी पूर्व विधायक के मन में कुछ तो चल रहा है कुछ तो खेला होने की उम्मीद है जिसकी वजह से उन्होने ऐसा बेबाक तल्खी भरा सीख देता हुआ पत्र लिखा है और उसे अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया है हालांकि दिलचस्प बात यह है कि यह पत्र उन्होंने किसे लिखा है इस बात का पत्र में जिक्र नहीं है जिससे यह साफ़ जाहिर है कि कहीं पर निगाहें और निशाना कही और ही है।
जुझारू छवि के नेता श्याम लाल द्विवेदी।
हालांकि पूर्व विधायक ने यह पत्र उन्होंने किसे लिखा है यह पत्र में तो जिक्र नहीं किया गया है परंतु एक बात तो निश्चित है कि पूर्व विधायक श्याम लाल द्विवेदी के मन में कुछ बड़ा चल रहा है जिसकी वजह से उन्होंने यह पत्र लिखा है। पत्र के वायरल होने के बाद यह जनचर्चा है की किसी बात से पूर्व विधायक काफी कुपित है जिसकी वजह से उन्होंने सार्वजनिक रूप से ऐसा पत्र लिखा है बता दें कि पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी काफी जुझारू प्रवृत्ति के नेता है, जल्दी हार नहीं मानते और एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में जब उनका टिकट कटा था उसे दौरान भी उनका दर्द छलका था अब लेटर वायरल होने के बाद आने वाला वक्त ही बताया कि त्योंथर क्षेत्र की राजनीति में क्या होने वाला है।