Rewa news, थाना गढ पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर लूट के रूपयों सहित 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0

Rewa news, थाना गढ पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर लूट के रूपयों सहित 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट की गई रकम और तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है लूट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डाँ के.एस. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में गढ पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि बीते दिनांक 12.08.2024 को फरियादी रामराज प्रजापति पिता उदयभान प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी डीह थाना चाकघाट जिला रीवा अपनी पत्नी जनक दुलारी प्रजापति के साथ आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

फरियादी ने थाना गढ़ में रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 12.08.24 को मोटर सायकल क्र. MP17ZA0277 से अपनी पत्नी जनकदुलारी प्रजापति, भतीजी रेखा प्रजापति को बैठाकर रीवा जा रहा था तभी समय करीबन 12.30 बजे तेन्दुआ मोड के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकल से आये और चलती मोटर साईकल से मेरी पत्नी जनकदुलारी के रूपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गढ़ में अपराध क्रमांक 355/24 धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अपराध की गंभीरता को समझते हुए गढ़ पुलिस हरकत में आई और मुखबिर तंत्र एवं तकनीकि माध्यमों से तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल व आरोपी आनन्द साकेत उर्फ गल्लू 02. राजेन्द्र साकेत उर्फ मन्जा एवं 03. सुभम नामदेव तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियों कब्जे से 10 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त HF डीलक्स मोटर साईकल तथा दो एन्ड्राएड मोबाइल फोन कुल कीमती 85000/रूपये जप्त कर आरोपीगणों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है।

 

इस कार्यवाही में निरीक्षक विकास कपीस थाना प्रभारी गढ सउनि शिवप्रसाद रावत प्रआर 741 धर्मेन्द्र व्दिवेदी प्रआर 985 महेन्द्र सिंह आर 1108 अभिषेक पाण्डेय आर 1118 आशुतोष मिश्रा आर आन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.