Rewa news, जनपद अध्यक्ष के गांव में नहीं बनी सड़क स्कूली बच्चों और जनता को हो रही परेशानी।

0

Rewa news, जनपद अध्यक्ष के गांव में नहीं बनी सड़क स्कूली बच्चों और जनता को हो रही परेशानी।

 

रीवा जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र सिरमौर के ग्राम पंचायत दुलहरा के वार्ड क्रमांक 9 में सड़क नहीं बनाई गई है इस गांव के स्कूली बच्चे और आम जनता को सड़क न होने के चलते काफी परेशानी हो रही है स्कूली बच्चे कीचड़ में पैदल चलकर स्कूल जाते हैं यहां कोई बीमार हो जाए तो सड़क नहीं होने के कारण अस्पताल ले जाने के लिए बरसात के दिनों में डोला- खटोला के सहारे मरीज को इलाज कराने अस्पताल ले जाया जाता है। लोगों ने बताया कि गांव में शासकीय आराजी का रास्ता है वर्ष 2003 में सरपंच रही श्यामकली साकेत में इस रास्ते में मिटटी डलवा कर जनता के लिए पहुंच मार्ग मुख्य सड़क तक बनवाया था इसके बाद से गांव की जनता के लिए सड़क बनवाने किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं सोचा सड़क विहीन गांव दुलहरा की जनता ने वर्तमान सरपंच संतोष कोल को कई बार आवेदन दिया हैं लेकिन सरपंच की उदासीनता के चलते इस मार्ग पर मोरम तक नहीं डलवाई गई अब बरसात के दिनों में जनता को गांव से बाहर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

वैसे तो यह गांव जनपद अध्यक्ष सिरमौर रवीना साकेत का क्षेत्र है इस क्षेत्र में सड़क तो होनी ही चाहिए लेकिन अपने गांव की जनता को सड़क देने में जनपद अध्यक्ष ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि जनता ने उन्हें भी सड़क बनाने के लिए आवेदन पत्र दिया है बावजूद इसके गांव की जनता को सड़क अब तक नसीब नहीं हुई।

सिरमौर क्षेत्र के ग्राम दुलहरा सरकार के गांव गांव सड़क होने के दावों और वादों की पोल खुल रही है वीडियो में देख पा रहे हैं कि किस तरह से नौनिहाल बच्चे पढ़ाई करने के लिए इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं सड़क नहीं होने से गांव की जनता काफी परेशान है क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासन से लोगों ने सड़क बनाए जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.