Rewa news, मऊगंज जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

0

Rewa news, मऊगंज जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

मऊगंज में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण।

रीवा । नवगठित मऊगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह को लेकर आमजनों में उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता संदेश का वाचन किया। समारोह में सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल तथा जिला पुलिस बल ने सम्मिलित रूप से बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। परेड में विशेष तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा लाड़ली बहना सेना का दल भी शामिल रहा। इसके बाद मुख्य अतिथि ने तीन रंग के मनोहारी गुब्बारों को हर्ष स्वरूप मुक्त गगन में छोड़ा तदुपरांत समारोह में मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

समारोह में संस्कार वैली स्कूल मऊगंज, अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज तथा सीएम राइज स्कूल मऊगंज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी। समारोह में एमराल्ड स्कूल हनुमना, जीवन ज्योति स्कूल नईगढ़ी, सरस्वती स्कूल मऊगंज तथा लाइसेम स्कूल मऊगंज के बच्चों ने मनोहारी गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश और प्रदेश में विकास तथा उपलब्धियों की झलक दिखाई गई।

समारोह का समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में आयोजित सशस्त्र परेड में एसएएफ बटालियन ग्वालियर हाल कैंप मऊगंज को प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल को दूसरा तथा महिला पुलिस बल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी सीनियर मऊगंज को प्रथम, एनसीसी जूनियर को दूसरा और स्काउट गाइड बालक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीवन ज्योति स्कूल नईगढ़ी को प्रथम, सीएम राइज स्कूल मऊगंज को द्वितीय और एमराल्ड स्कूल हनुमना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

समारोह में पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, एसडीएम बीके पाण्डेय, जनप्रतिनिधिगण, वीर शहीदों के परिजन, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.