Mauganj news, ग्रामीणों के लिए आम रास्ता बनी आफ़त, तार बाड़ी से रास्ता किया बंद एस्ट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की दी जा रही धमकी।

0

Mauganj news, ग्रामीणों के लिए आम रास्ता बनी आफ़त, तार बाड़ी से रास्ता किया बंद एस्ट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की दी जा रही धमकी।

 

मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को निकालने के लिए समुचित रास्ता नहीं नसीब हो रहा है गांव के लोग जिस रास्ते से निकलते हैं वहां कीचड़ भरा रहता है इसके साथ ही रास्ता संकरा होने के कारण लोगों को और अधिक परेशानी हो रही है बरसात के दिनों में लोगों का आना-जाना इस रास्ते काफी परेशानी भरा रहता है और ग्रामीणों के पास अपने घर तक पहुंचाने के लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है।

मामल मऊगंज जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 8 का है जहां पर ग्रामीणों को निकालने के लिए रास्ता नहीं है संकीर्ण रास्ते से घुटने तक कीचड़ और पानी में लोग चलने के लिए मजबूर हैं इस रास्ते से स्कूली बच्चों को कंधे में बैठकर स्कूल पहुंचा जाता है और वापस लाया जाता है तो वहीं रास्ते के बगल में तार बाड़ी करके ग्रामीणों को नई मुसीबत बना दी गई है।

बताया गया है कि एक दबंग द्वारा अधिया में खेत लेकर तार बाड़ी लगा दी गई है रास्ते से निकलते समय अगर किसी का हाथ तार बाड़ी पर लग गया तो संबंधित व्यक्ति द्वारा एस्ट्रोसिटी एक्ट में फसाने की धमकी दी जाती है ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन मऊगंज से रास्ता बहाल कराने मांग की है। देखिए विराट वसुंधरा के लिए ब्यूरो सुखवंत मिश्रा की ग्राउंड रिपोर्ट।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.