Mauganj news, युवाओं ने पकड़ी अवैध शराब सूचना पर पुलिस की जगह पहुंच गए शराब कारोबारी घटना का वीडियो वायरल।

0

Mauganj news, युवाओं ने पकड़ी अवैध शराब सूचना पर पु पुलिस की जगह पहुंच गए शराब कारोबारी घटना का वीडियो वायरल।

 

 

रीवा: नवीन जिले मऊगंज के ग्राम बरांव बाजार में बीते दिन पैकारी की शराब पकड़ी गई है, लेकिन यह अवैध शराब पुलिस ने नहीं गांव के युवाओं ने पकड़ा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल से दो पेटी शराब लाई गई जिसे कुछ युवाओं ने बरांव चौराहे पर पकड़ लिया शराब सड़क पर बिखरी हुई है और शराब परिवहन करने वाली मोटरसाइकिल भी जो बिना नंबर की है सड़क पर गिरी हुई है शराब पकड़ने वाले युवाओं द्वारा पुलिस को सूचना दी गई लेकिन नजदीकी थाना शाहपुर द्वारा इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई गई शराब पकड़ने वाले युवाओं द्वारा एक ऑडियो भी भेजा गया है जिसमें शराब ठेकेदार और शराब पकड़ने वाले युवाओं के बीच बातचीत होना बताया गया है भेजी गई ऑडियो से सुना और समझा जा सकता है कि शराब ठेकेदार द्वारा इस संबंध में धमकाया भी गया है बहरहाल नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस कितनी सक्रिय है इस घटनाक्रम से ही पता चलता है बीते दिन की घटना है और वहां पुलिस सूचना के बाद भी नहीं पहुंची इससे जाहिर होता है कि शराब कारोबार को लेकर स्थानीय स्तर पर पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है।

सूचना पर पुलिस की जगह पहुंच गए शराब कारोबारी।

शराब की अवैध पैकारी को बरांव गांव के कुछ लड़कों द्वारा पकड़ा गया वीडियो में शराब दिखाई दे रही है पकड़ने के पश्चात युवाओं द्वारा शाहपुर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर बीते कल से आज तक नहीं पहुंची लेकिन पुलिस की जगह शराब कारोबारी जिसकी दुकान से शराब की खेप लाई जा गई थी वो जरूर पहुंच गए और शराब कारोबारी द्वारा शाहपुर थाना पहुंचकर अवैध शराब पकड़ने वाले युवाओं के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराने पहुंच गए लोगों ने बताया कि शाहपुर पुलिस शराब कारोबारी के इशारे पर काम कर रहे हैं अगर घटना का वीडियो और ऑडियो ना बनाया जाता तो पुलिस शराब कारोबारी के इशारे पर गंभीर अपराध दर्ज कर हवालात में ठूस देती।

यहां की है पकड़ी गई शराब।

ग्राम बरांव में बीते दिन पकड़ी गई शराब नईगढ़ी शराब दुकान के ठेकेदार की बताई गई है दुकान संचालक, पिंटू साकेत उर्फ सतेंद्र साकेत सोनू कबड्डी उर्फ सुजीत साकेत शराब पकड़े जाने के बाद शाहपुर थाने पहुंच गए और पैकारी की शराब पकड़ने वाले युवाओं के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाने लगे जबकि शराब कारोबारी एक एनडीपीएस मामले में फरारी काट रहे पुलिस उनकी तलाश कर रही है और वह थाने में ही बैठकर झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं।

गांव गांव पहुंचाई जाती है शराब।

बता दे कि इस घटना से पहले भी कई बार खबरें चल चुकी है कि अघोषित रूप से बरांव सहित कई जगह दुकानों में अहाता खुले हुए हैं जहां अवैध शराब तो बेचे जाने के साथ ही बैठाकर पिलाई भी जाती है हमारे द्वारा कई बार स्टिंग करके ऐसे अघोषित मदिरा कारोबार का खुलासा किया गया है लेकिन कार्यवाही के नाम पर आबकारी विभाग ने खानापूर्ति किया था जबकि लगातार अवैध शराब की खेत गांव गांव पहुंचाई जा रही है और गांव में अघोषित रूप से किराने और पान मसाले की दुकान पर शराब बेची और पिलाई जा रही है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.