Rewa news, नगरीय प्रशासन भोपाल से जारी हुई CM Helpline की ग्रेडिंग में सिरमौर को मिला प्रथम स्थान।
Rewa news, नगरीय प्रशासन भोपाल से जारी हुई CM Helpline की ग्रेडिंग में सिरमौर को मिला प्रथम स्थान।
रीवा/सिरमौर, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा प्रदेश की 423 नगरीय निकायो द्वारा सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतो में किए गए निराकारण के आधार पर माह जुलाई 2024 की 21 अगस्त 24 को ग्रेडिंग जारी की गई है रीवा एवम मऊगंज जिले में नगर परिषद सिरमौर को CM हेल्प लाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण में 92 प्रतिशत अंक (A ग्रेड ) के साथ रीवा जिले में प्रथम स्थान मिला है जनसंपर्क प्रभारी नप सिरमौर, अश्वनी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना सीएम हेल्प लाइन की माह जुलाई 2024 की 21 अगस्त 2024 जारी ग्रेडिंग में प्रदेश की 423 नगरीय निकायो में नप सिरमौर को प्रदेश में 62 वां स्थान मिला है । जबकि रीवा एवम मऊगंज में प्रथम स्थान मिला है ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह जी के द्वारा सतत निगरानी व शिकायतो पर किए गए निराकरण के कारण नगर परिषद सिरमौर ने जिले में”प्रथम” स्थान प्राप्त किया है ।
उल्लेखनीय है कि श्री संतोष कुमार सिंह जी के पास मऊगंज सहित नप बैकुंठपुर का भी प्रभार होने के वावजूद प्रत्येक दिवस सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए समय निर्धारित कर शिकायतो का निराकरण करते थे, जिस मेंहनत और लगन का यह परिणाम रहा कि नगर परिषद सिरमौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सीएमओ ने जताया आभार।
संचालनालय भोपाल से जारी सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में नगर परिषद सिरमौर द्वारा रीवा जिले में प्रथम स्थान आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह जी ने जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल जी, सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रीवा संभाग श्री आर एस मंडलोई जी, परियोजना अधिकारी श्री पी के पांडेय जी , श्री संदीप सिंह जी, अध्यक्ष नप सिरमौर सहित जनप्रतिनिधियों एवम वरिष्ठालय के प्रति आभार व्यक्त किया है साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह जी ने निकाय में पदस्थ सीएम हेल्पलाइन प्रभारी एवम राजस्व प्रभारी अश्वनी तिवारी सहित सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया है।
क्या कहते हैं अधिकारी।
सीएम हेल्पलाइन शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है । इसमें प्राप्त शिकायतो को सर्वोच्च प्राथमिकता से जांच उपरांत की गई कार्यवाही का परिणाम है, नप सिरमौर मेरी पदस्थापना उपरांत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
मेरा प्रयास होगा की नप सिरमौर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे।
(संतोष कुमार सिंह)
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर परिषद सिरमौर जिला-रीवा ( म.प्र)
नगर सिरमौर के चहुमुखी विकाश में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हम सतत प्रयासरत है । अनेकों योजनाएं प्रस्तावित है , सीएम हेल्प लाइन में लगातार नगर परिषद सिरमौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है । हम सबका प्रयास होगा की नप सिरमौर प्रदेश का भी सिरमौर बने ।
(संदीप सिंह)
अध्यक्ष
नगर परिषद सिरमौर,जिला रीवा (मप्र)