Rews news, जल जीवन मिशन के कार्यों की ग्रामवार सूची उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश।

0

Rews news, जल जीवन मिशन के कार्यों की ग्रामवार सूची उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश।

नलजल योजनाओं के समय में पूरा करने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विधायकों ने रखा अपना पक्ष।

 

रीवा । जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जल जीवन मिशन से स्वीकृत समूह नलजल योजनाओं के निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर जिले की लगभग हर बसाहट में नल से जल की सुविधा हो जाएगी। इसके साथ-साथ लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भी एकल नलजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिले में स्वीकृत 427 एकल नलजल योजनाओं में से 237 का कार्य पूरा हो गया है। इन योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर करें। जल जीवन मिशन के कार्यों की ग्रामवार सूची समिति के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराएं जिससे प्रत्येक कार्य की समुचित मॉनीटरिंग की जा सके। शासन द्वारा निर्धारित तय समय सीमा में हर बसाहट में नल से जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समूह नलजल योजनाओं के निर्माण की प्रगति की सतत समीक्षा करें। अनुबंध के अनुसार तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे कराएं। नलजल योजनाओं के पूरा होने में देरी का कारण सभी सदस्यों को अवगत कराएं। बैठक में विधायक सेमरिया श्री अभय मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्यों के समय सीमा में पूरा कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है। केवल ठेकेदार पर जुर्माना लगाकर समस्या का समाधान नहीं होगा। नलजल योजनाओं का कार्य समय सीमा में पूरा कराकर आमजनता को पेयजल उपलब्ध कराएं। निर्माण कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों का तत्काल रेनोवेशन कराएं। बैठक में विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं। नलजल योजनाओं की स्वीकृति से लेकर उनकी पूर्णता तक का पूरा विवरण अवश्य दें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। विधायक ने टंकियों के निर्माण, सड़कों में सुधार तथा पाइपलाइन बिछाने के संबंध में भी सुझाव दिए।

बैठक में विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने अधूरी नलजल योजनाओं को पूरा कराने तथा पूर्ण नलजल योजनाओं को पंचायतों को हैण्डओवर करने का सुझाव दिया। विधायक प्रतिनिधि रीवा श्री राजेश पाण्डेय ने कंदैला समूह नलजल योजना, बाणसागर-2 समूह नलजल योजना के संबंध में सुझाव दिए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सिरमौर श्री भूपेन्द्र सिंह ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में संचालित तथा निर्माणाधीन नलजल योजनाओं की ग्रामवार सूची देने की बात कही। बैठक में जल जीवन मिशन के जिला प्रबंधक चित्रांशु ने समूह नलजल योजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंदैला समूह नलजल योजना में शामिल 109 गांवों में से 90 गांवों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। जो बसाहट छूट गई हैं उनके लिए संशोधित प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। रीवा बाणसागर समूह नलजल योजना से 1613 गांवों में पेयजल की आपूर्ति होगी। इसका निर्माण कार्य मार्च 2025 में पूरा हो जाएगा। वर्तमान में योजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। टमस समूह नलजल योजना से 675 गांवों में पेयजल की आपूर्ति होगी। इसका निर्माण कार्य भी मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसका लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीएचई एसके कनेल तथा पीएचई विभाग एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.