Rewa news, चोरों ने दिनदहाड़े कर दिया लाखो के माल पर हाथ साफ, घटना CCTV में कैद।

0

Rewa news, चोरों ने दिनदहाड़े किया लाखो की ज्वेलरी पार, ग्राहक बनकर ज्वेलरी दुकान पहुंचे चोर, घटना सीसीटीवी में कैद।

रीवा । चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन दहाड़े रीवा शहर मे ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की ज्वैलरी पार कर दिया है इस चोरी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है बताया गया है कि बदमाश ग्राहक बनकर ज्वेलरी की दुकान पहुंचे थे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनमें देखा जा रहा है कि दो युवकों ने दुकानदार को विश्वास में ले कर लाखो के आभूषण पार कर रफू चक्कर हो गए हैं इस घटना की रीवा शहर के सिविल लाईन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है बताया गया है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा तिराहे के पास आशीर्वाद प्लाजा की घटना हैं जहां पर संचालित मनीष ज्वेलर्स की दुकान मे बीते दिन दोपहर करीब 12 बजे दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे थे, इस दौरान दुकान मालिक मनीष सोनी खाना खाने घर गए थे और उनके बेटे दुकान में बैठे थे।

दुकान मालिक के नहीं होने का फायदा चोरों ने उठाया और ज्वेलरी खरीदने की बात कह कर 11 नग सोने की अंगूठी और पांच नग मंगल सूत्र का लॉकेट और कानो के टॉप्स अपने हांथों की सफाई दिखाते हुए आधे घंटे में वापस आ कर समान ले जाने की बात कहकर दुकान से निकल रफूचक्कर हो गए एक घंटे बाद भी जब दोनो युवक वापस सामान लेने नही आए तो दुकानदार ने पन्नी की थैली चेक की तो थैली खाली थी उसमे कुछ नही था तब चोरी की जानकारी होने पर सिविल लाइन थाना पुलिस को दुकान संचालक द्वारा सूचना दी गई अब इस घटना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारियां जुटाकर चोरों की तलाश कर रही है।

इस चोरी की घटना में चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख की ज्वैलरी पार कर दिया है देखा जाए तो इससे पहले भी शहर के अलग अलग स्थानों मे ग्राहक बनकर चोरी की इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है, इस मामले में सिविल लाइन पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है देखना यह है कि चोरों तक पुलिस कब पहुंचती है।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.