Rewa news, बड़े शहरों की तरह जिला चिकित्सालय रीवा में हुई दूरबीन से बिना चीरफाड़ सफल सर्जरी।

Rewa news, बड़े शहरों की तरह जिला चिकित्सालय रीवा में हुई दूरबीन से बिना चीरफाड़ सफल सर्जरी।

 

रीवा । जिला अस्पताल रीवा में दूरबीन के माध्यम से बिना चीरफाड़ के सफलतापूर्वक सर्जरी की गयी है अस्पताल में 24 वर्षीय मरीज पेट के दर्द की शिकायत लेकर चिकित्सक में पहुंचा था जिला अस्पताल के इमरजेंसी में डॉ आलोक दुबे सर्जरी विशेषज्ञ ने मरीज को भर्ती कर तुरंत उपचार चालू कर दिया। आयुष्मान योजना के माध्यम से जांचों में मरीज के अपेंडिक्स में सूजन एवं मवाद पाया गया, जिसे दूरबीन पद्धति से बिना चीरे के आपरेशन किया गया। आपरेशन में डॉ सिद्धार्थ सिंह प्लास्टिक सर्जन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ राधा ,डॉ निष्ठा डॉ प्रियंका एवम समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर जिला अस्पताल में कुछ दिनों पूर्व ही लेप्रोस्कोपिक सेटअप प्रदान करवाया गया था जिससे आयुष्मान योजना के माध्यम से बिना चीरफाड़ के दूरबीन के द्वारा सर्जरी संभव हो पाई। यह सुविधा इससे पूर्व बड़े शहरों एवं मेडिकल कॉलेजों में ही प्राप्त थी। इस सुविधा को मिलने में सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version