रीवा कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर ने जन सुनवाई में 62 आवेदनों में की सुनवाई।
रीवा कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर ने जन सुनवाई में 62 आवेदनों में की सुनवाई।
रीवा । कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने आमजनता के 62 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सात दिवस की समय सीमा में आवेदनों के समुचित निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में सीमांकन, नक्शा तरमीम, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न पर्ची, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती, उपचार सहायता, मजदूरी भुगतान, गौशाला के पंजीयन सहित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई में मुकद्दर बेग निवासी घोघर रीवा ने सीमांकन तथा जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। ऊषा मिश्रा निवासी आजाद नगर ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी निर्माण शाखा नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामसिपाही चौरसिया निवासी पतौता ने उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया।
अपर कलेक्टर ने एसडीएम गुढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। छोटेलाल कोल निवासी दुलहरा ने उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवेदक को पात्रता पर्ची जारी कर खाद्यान्न प्रदान करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में विद्याधर पटेल निवासी बेढ़ौआ ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर खाद्यान्न पर्ची जारी करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। रामवतार साकेत शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदोली ने क्रमोन्नति का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। उमेश सिंह निवासी करहिया ने ग्राम पंचायत में सड़क और नाली निर्माण में वित्तीय अनियमितता की जाँच के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।