Rewa news, अश्लील वीडियो और किशोरी के छत से छलांग लगाने की सोशल मीडिया में वायरल खबर का पुलिस ने किया खंडन।
Rewa news, अश्लील वीडियो और किशोरी के छत से छलांग लगाने की सोशल मीडिया में वायरल खबर का पुलिस ने किया खंडन।
दिनांक 27.08.2024 को सोशल मीडिया में वायरल हो रही न्यूज अश्लील वीडियो वायरल तो घटना से आहत किशोरी ने छत से लगाई छलांग थाने में नही हुई कार्यवाही के संबंध में खंडन।
रीवा पुलिस मीडिया विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोशल मीडिया में वायरल हुई खबर का खंडन किया है बताया गया है कि आज दिनांक 27.08.2024 को एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला रीवा पहुँचकर अपनी बेटी के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में सगे संबंधियो व्दारा वायरल करने पर किशोरी व्दारा अपनी छत से छलांग लगा दी है । जिसकी रिपोर्ट महिला ने पूर्व में थाना चोरहटा में की परन्तु उस पर कार्यवाही नही की गयी है ,उक्त न्यूज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है ।
जब थाना चोरहटा पुलिस व्दारा उक्त संबंध में रिकार्ड चेक कराया गया जो वायरल हो रही न्यूज से संबंधित महिला व्दारा दिनांक 21.08.2024 को थाना चोरहटा में उपस्थित आकर एक आवेदन पत्र अनावेदक सूरज त्रिपाठी के विरूद्ध 07 मोबाइल नंबरो उपयोग व्दारा धमकी देने संबंधी शिकायत दर्ज करायी गयी है । जिस संबंध में थाना चोरहटा व्दारा उक्त प्रस्तुत आवेदन पत्र की जाँच सायबर सेल रीवा की मदद से की जा रही है जो आवेदन पत्र जाँच में है तथा आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई अश्लील वीडियो या फोटो वायरल एवं किशोर व्दारा छत से छलाग लगाने से संबंधित कोई भी शिकायत थाना चोरहटा में नही दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदक महिला द्वारा शिकायत करने के उपरांत महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला से फोन पर संपर्क किया गया तथा बच्ची और आवेदक महिला से मिलकर मामले की जांच लिए बोला गया जिस पर आवेदक महिला द्वारा कल दोपहर मिलने के लिए कहा गया है। अभी तक महिला द्वारा अश्लील वीडियो या रील वायरल संबंधी कोई आवेदन थाने में नही दिया गया था, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।