Mauganj news, SDOP मऊगंज के नाम पर 25 हजार की ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक बार फिर SP से हुई शिकायत।

0

Mauganj news, SDOP मऊगंज के नाम पर 25 हजार की ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक बार फिर SP से हुई शिकायत।

कथित दलाल दयाशंकर तिवारी के खिलाफ एक वर्ष पूर्व में हुई शिकायत पर नहीं हुई कार्यवाही तो फरियादी ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक और मीडिया से लगाई गुहार।

 

सुखवंत मिश्रा, ब्यूरो

मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज में वर्ष 2021-22 में अरुण कुमार मिश्रा ग्राम करह, पहाड़ी, एनडीपीएस के मामले में आरोपी बनाए गए थे और उनको जेल भेज दिया गया था इस दौरान अरुण कुमार मिश्रा के परिजन अपने लड़के को छुड़ाने के लिए दर-दर भटक रहे थे, इसी दौरान दयाशंकर तिवारी ग्राम छपिया से मुलाकात हुई थी दयाशंकर तिवारी द्वारा यह कहा गया कि मैं तत्कालीन रीवा जिला एसडीओपी नवीन दुबे का स्टेनो हूं आप मुझे ₹25000 दे दो मैं मामले को रफा दफा करवा दूंगा और धारा कम करवा दूंगा उसके झांसे में आकर अरुण तिवारी के परिजन ₹25000 दे दिए, परिजनों का कहना है कि पैसा मऊगंज थाने के पीछे एसडीओपी नवीन दुबे के बंगले के सामने दिया हूं, परिजनों को यह भरोसा हो गया कि थाना परिसर में पैसा दिया हूं अब मेरा काम हो जाएगा लेकिन पैसा देने के बाद भी अरुण कुमार मिश्रा को 1 वर्ष की जेल हो गई और कथित दलाल द्वारा दिए गए झूठे आश्वासन सामने आ गए पुलिस के नाम पर दलाली करने वाले ऐसे न जाने कितने दलाल घूमते हैं जो अपने निजी स्वार्थ के लिए पुलिस को बदनाम करने में पीछे नहीं हटते ऐसे दलालों के खिलाफ अगर पुलिस शक्ति से कार्यवाही करे तभी पुलिस की स्वच्छ छवि जनता के बीच सामने आएगी क्योंकि ऐसे लोग पुलिस के नाम पर आरोपियों से अवैध नशा के व्यापारियों से ठगी करते रहते हैं।

बीते वर्ष कथित दलाल की शिकायत हुई थी सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी अब जब 1 वर्ष बाद अरुण मिश्रा जेल से वापस आए तब वो ठगी करने वाले दयाशंकर तिवारी के दुकान में गए और बोले की मेरा ₹25000 वापस दे दो जो आपने लिया था तब दयाशंकर तिवारी ने किसी को फोन लगाया और बातचीत किया जो वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है इसके बाद बोला कि मुझे एक महीना का टाइम दे दो मैं आपका पैसा वापस कर दूंगा, लेकिन 8 महीना समय बीत जाने के बाद भी दयाशंकर तिवारी के द्वारा पैसा नहीं दिया पुलिस से छुड़ाने के लिए दिए गए पैसे जब वापस नहीं मिले तब एक बार फिर फरियादी अरुण मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊगंज को आवेदन देकर आरोपी दयाशंकर तिवारी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.