Rewa news, बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा मौका 5 सितंबर को मऊगंज में लगेगा रोजगार मेला

0

Rewa news, बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा मौका 5 सितंबर को मऊगंज में लगेगा रोजगार मेला।

 

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है मऊगंज मुख्यालय स्थित शासकीय केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज में 5 सितंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 19 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 6 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) रीवा, एमआरएफ टायर्स भरूच गुजरात, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. रीवा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.