Rewa news, सरपंच रमाकांत साकेत ने ब्राह्मणों और क्षत्रिय समाज को दी गाली, वीडियो वायरल।
Rewa news, सरपंच रमाकांत साकेत ने ब्राह्मणों और क्षत्रिय समाज को दी गाली, वीडियो वायरल के बाद पुलिस में हुई शिकायत।
रीवा जिले के त्यौंथर तहसील क्षेत्र के बुदामा ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच रमाकांत साकेत का एक वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रहा जिसमे दिखाई दे रहा है कि एक महिला द्वारा जब सरपंच से पूछा जाता है की आपने पूरे ब्राह्मणों और ठाकुरों को गाली दी है तो जवाब में सरपंच रमाकांत साकेत द्वारा खुल कर यह कहा जा रहा है की हां हमने गली दी है लेकिन किसी का नाम नहीं लिया है दूसरी बार भी जब महिला ने पूछा कि आपने गाली दिया है तब भी सरपंच ने स्वीकार किया कि हां मैंने गाली दी है हालांकि वीडियो गाली देने का सामने नहीं आया है लेकिन गाली देने की पुष्टि करते सरपंच का वीडियो सामने आया है जिसके बाद ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज ने आक्रोश देखा जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल चाकघाट के प्रखंड पदाधिकारियों ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए थाना सोहागी में जाकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कर आरोपी सरपंच रमाकांत साकेत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है परिषद के सलाहकार समिति के डा कृपाशंकर शुक्ला एवं प्रखंड सयोजक ब्रह्मानंद त्रिपाठी सहसंयोजक चंदन मिश्रा ने कहा की हम हिंदू संगठन के लिए सामाजिक समरसता का निरंतर प्रयास कर रहे हैं और हमारे संगठन में जुड़ा व्यक्ति सिर्फ हिंदू होता है।
विहिप और बजरंग दल के लोगों ने कहा कि जब कभी ऐसे लोगों द्वारा सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो मन बहुत आहत होता है समाज में ऐसी घटनाएं बहुत चिंतनीय और निंदनीय है जिसका विरोध आवश्यक है इसलिए हम प्रशासन से निवेदन करते है की ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही हो ताकि ऐसी मानसिकता को बढ़ावा ना मिले और जाति के नाम पर नफरत पालने वाले लोगों के मंसूबों को रोका जा सके जिससे कि समाज में वर्ग संघर्ष की स्थिति निर्मित ना हो।