यूपी से नशीली दवा की खेप मनगवां पहुंचते ही मनगवां पुलिस का एक घर मे छापा भारी मात्रा मे पाई गई नशीली दवाइयां
यूपी से नशीली दवा की खेप मनगवां पहुंचते ही मनगवां पुलिस का एक घर मे छापा भारी मात्रा मे पाई गई नशीली दवाइयां
आईजी,डीआईजी, एसपी ने संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी को सक्त कार्यवाही के दिए थे निर्देशन
रीवा- रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के द्वारा मनगवां प्रयागराज मार्ग के एक घर में दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली टैबलेट्स एवं कुछ नशीली सिरप की वाटल बरामद की गई है फिलहाल पुलिस के द्वारा घर में दबिश की करवाई जारी रखी गई है बताया जाता है कि मनगवां में यूपी निवासी मनोज मेडिकल स्टोर के द्वारा काफी समय से यहां पर नशीली दवाइयां बेचने का थोक एवं फुटकर कारोबार संचालित किया जा रहा था जिसके खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है और इस बार फिर से एक बार मनगवां पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है बताया जाता है कि प्रयागराज यूपी से बड़े खेप में नशीली दवाइयां के खेप उतरी थी इसके बाद सूचना पर पुलिस ने दविस कार्रवाई की है उल्लेखनीय की मनगवां थाना क्षेत्र इन दोनों अवैध रूप से नशीली दवाइयाँ एवं गांजा अफीम का अंतरराज्यीय अड्डा बन चुका है।
रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिखवार एवं डीआईजी साकेत पांडेय व एसपी विवेक सिंह ने गंभीरता से लेते हुए मनगवां थाना प्रभारी को मनगवां में चल रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जाने एवं तस्करो को पकड़े जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे इसके बाद पुलिस हरकत में आई और यहां पर लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है इसी क्रम में आज फिर से एक बार यूपी से आई हुई नशीली दवा की खेप पकड़ी गई है फिलहाल पुलिस के द्वारा अभी या पुष्टि नहीं की गई नशीली दवाइयां कितने तादात पर है।