Rewa news, रोजगार सहायक की फर्जी नियुक्ति मामले में जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एपीओ ने डाला ठंडे बस्ते में।
Rewa news, रोजगार सहायक की फर्जी नियुक्ति मामले में जिला पंचायत सीईओ के आदेश को एपीओ ने डाला ठंडे बस्ते में।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के जनपद पंचायत गंगेव की ग्राम पंचायत गोंदरी-10, जनपद पंचायत गंगेव जिला रीवा में पदस्थ रोजगार सहायक दीपक सिंह की फर्जी नियुक्ति का मामला अधर में लटका हुआ है आरोप है कि जिला पंचायत सीईओ रीवा द्वारा संबंधित रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही करने जनपद पंचायत गंगेव के सीईओ को निर्देशित किया गया है लेकिन जिला पंचायत सीईओ का आदेश एपीओ गंगेव के हाथ लगने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसके नौ महीने पहले भी रोजगार सहायक की नियुक्ति के संबंध में जनपद पंचायत गंगेव में शिकायत हुई थी तब भी एपीओ द्वारा मामले को दबाकर रखा गया था अब जब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पूरे मामले की जांच करने के लिए टीम गठित कर दिए हैं और जनपद पंचायत गंगेव कार्यालय को आदेश भेज दिया गया है तब एक बार फिर एपीओ द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मामले को सीईओ जनपद पंचायत गंगेव के संज्ञान में नहीं लाया जा रहा है।
मामा ने भांजे को बनाया रोजगार सहायक।
ग्राम पंचायत गोंदरी निवासी शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि गोदरी ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक दीपक सिंह की फर्जी दस्तावेज बनाकर नियुक्ति की गई थी उन्होंने कहा कि तत्कालीन पंचायत सचिव विनोद सिंह द्वारा अपने भांजे दीपक सिंह को बीते वर्ष दिनांक 28/05/2012 को नियुक्त की गई थी जबकि दीपक सिंह ग्राम नौढिया ग्राम पंचायत चौडियार जनपद पंचायत रीवा के मूल निवासी हैं और अपने ननिहाल में फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवरकर मामा विनोद सिंह के द्वारा नियुक्त कराए गए थे शिकायत पत्र की साथ ही भूपेंद्र सिंह द्वारा दीपक सिंह की परिवार आईडी की छाया प्रति भी दी गई है।
फर्जी तरीके से बनी परिवार आईडी।
भूपेंद्र सिंह द्वारा जिला पंचायत सीईओ रीवा को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष दिनांक 01/09/2016 को श्री दान बहादुर सिंह तनय स्वर्गीय रणमहत सिंह निवासी ग्राम गोंदरी के परिवार आईडी में नाम भी गलत तरीके से जुड़वा लिये थे जबकि गत विधान सभा चुनाव 2023 की मतदाता सूची तक दीपक सिंह का नाम ग्राम नौढ़िया, ग्राम पंचायत चौड़ियार की मतदाता सूची में दर्ज है प्रमाण के रूप में परिवार आईडी की छाया प्रति संलग्न भी संलग्न की गई है।
जिला पंचायत सीईओ का आदेश ठंडे बस्ते में।
भूपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सचिव दीपक सिंह अपने गृह ग्राम नौढिया में रहते हैं और विशेष कार्यक्रमों में फोटो खिंचवाने के लिए गोंदरी पंचायत आते हैं ग्राम पंचायत में उनके नहीं रहने और पूरी जानकारी नहीं होने से हितग्राही मूलक योजनाएं प्रभावित होती है जिला पंचायत सीईओ रीवा द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त होने के बाद पूरे मामले पर कार्यवाही के लिए जनपद पंचायत सीईओ गंगेव को निर्देशित कर दिया गया है लेकिन जिला पंचायत सीईओ का आदेश ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
एपीओ की भूमिका संदिग्ध।
समाजसेवी भूपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त शिकायत 9 माह पहले मुख्य कार्यपापलन अधिकारी, जनपद पंचायत गंगेव को की गई थी लेकिन जनपद पंचायत गंगेव में पदस्थ एपीओ श्रुति शुक्ला द्वारा शिकायत को दबाकर रखा गया और अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब जब जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही करने के लिए आदेश किया गया है तो उसे भी एपीओ द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जिससे कि सीईओ जनपद पंचायत गंगेव को जिला पंचायत सीईओ का आदेश न प्राप्त हो सके।
सीईओ जनपद पंचायत गंगेव से हुई शिकायत।
समाज से भी भूपेंद्र सिंह द्वारा दूरभाष के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी गंगेव को संज्ञान दिलाया गया है कि रोजगार सहायक दीपक सिंह की अवैध नियुक्ति में कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ द्वारा आदेश जारी किया गया है जो अब तक प्रभावशील नहीं हो सका उन्होंने कारण बताया कि जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ श्रुति शुक्ला द्वारा आदेश को दबा कर रखा गया है जिससे कि सीईओ जनपद पंचायत गंगेव के हाथ न लग जाए।
सीईओ जिला पंचायत ने जांच का दिया निर्देश।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा दिनांक 09/08/ 2024 को पूरे मामले की जांच करने के लिए जांच दल गठित कर जनपद पंचायत गंगेव के सीईओ को निर्देशित किया गया है सीईओ जिला पंचायत रीवा को प्राप्त शिकायतों में जांच करने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है जारी आदेश के क्रमांक10.में लिखा है कि श्री भूपेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोदरी 10 जनपद पंचायत गंगेव जिला रीवा के द्वारा दिनांक 31.07.2024 से इस आशय की शिकायत की गई है कि ग्राम पंचायत गोदरी 10 जनपद पंचायत गंगेव जिला रीवा मे पदस्थ रोजगार सहायक श्री दीपक सिंह की फर्जी नियुक्ति है। उक्त शिकायत की जॉच हेतु सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत गंगेव को सौपी जाती है।