Rewa news कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के विशेष अभियान से जिले में विभिन्न क्षेत्र में शुरू हुई लिंक तहसील न्यायालय।
Rewa news कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के विशेष अभियान से जिले में विभिन्न क्षेत्र में शुरू हुई लिंक तहसील न्यायालय।
रीवा जिले में गढ़ में आज दिनांक 5 सितंबर.2024 समय 10:30 बजे से राजस्व और अनुविभागीय अधिकारी पी.यश. त्रिपाठी द्वारा रायपुर और मनगवां 5 नई लिंक कोट संचालित हुई जिसमें तहसील मनगवां के अंतर्गत नायब तहसीलदार वृत्त गढ़ रघुराजगढ़ सूरा और रायपुर अनुभाग के अंतर्गत मनिकवार जिउला का आज पहला दिन था जहां अधिकारी अधिवक्ता और अन्य ग्रामीण जन तहसील से संबंधित कार्य लेकर कार्यालय में पहुंचे और लोगों में खुशी देखी गई ग्राम पंचायत गढ़ में 40 वर्ष पूर्व नायब तहसीलदार गढ़ में बैठते थे जो नायब तहसील कार्यालय गढ़ के नाम से आज भी संचालित था जिसे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभातचंद्र द्विवेदी गणमान्य नागरिक राजनेताओं द्वारा जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल के संज्ञान में बात लाई गई जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ऐसे दूर दराज के गांव को न्याय सुविधा सुलभता से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके।
आज कलेक्टर के आदेश के पालन स्वरूप अधिकारी मौके पर पहुंचे गढ़ नायब तहसीलदार कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनगवां एवं रायपुरकर्चुलियान पी यश त्रिपाठी नायब तहसीलदार वृत्त गढ़ साधना सिंह नायब तहसीलदार प्रशिक्षु महिमा पाठक राजस्व विभाग के आर आई गौरी शंकर मिश्रा पटवारी गढ़ दिलीप पटेल पटवारी हल्का लौरी जयलाल प्रजापति, पटवारी हल्का अगडाल संतोष पटेल पडुआ पटवारी रावेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे जहां अधिवक्ताओं में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी अधिवक्ता विनोद मिश्रा राजेश शर्मा केके शर्मा हर्षलाल द्विवेदी आदि जनपद प्रतिनिधियों में सरपंच गढ़ गोविंद कचेर सरपंच तेंदुआ मिथिलेश सिंह सरपंच माल जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत सचिव अच्छेलाल सीताशरण पटेल और अन्य लोग उपस्थित थे।
लिंक तहसील का शुभारंभ करने पहुंचे एसडीम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि आज पहला दिन है कई छोटे बड़े कार्य सामने आए हैं जो पहले आज सुनवाई के लिए लगी थी उनमें सुनवाई की गई है यहां प्रति सप्ताह दो दिन गुरुवार और शुक्रवार गढ़ में नायब तहसीलदार बैठेंगे जिसमें लोगों को राजस्व संबंधी विभिन्न प्रकार से निराकरण करने में सुविधा होगी।
बताया गया है कि 40 वर्ष पहले अराजक तत्वों के विवाद के कारण यह तहसील बंद हुई थी अब जिला कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के रहते अराजक तत्वों के हौसले बुलंद नहीं होंगे और शांतिपूर्ण न्यायालय संचालित होगी इस संबंध में चर्चा करते हुए एसडीम ने बताया गया कि लोगों को सुलभता के साथ न्याय मिले जिला कलेक्टर की मंशा अनुसार हम लोग कार्य कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेंडिंग प्रकरण जो भी हो किसी को बार-बार न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े इसीलिए इस तरह से व्यवस्था की गई है।
लिंक तहसील कार्यालय के शुभारंभ अवसर परअधिवक्ता संघ मनगवां के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने कहा है कि जनता की मांग है कि नायब तहसीलदार गढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी गांव को सम्मिलित किया जाए आज भी इस वृत के अंतर्गत दो खंड बांटे गए हैं जिसमें गंगेव और गढ़ हैं जबकि यह सभी गांव गढ़ के समीपस्थ पड़ते हैं इस पर भी देखा जाएगा कि वर्तमान जिला कलेक्टर कितना ध्यान देती है।