Rewa news, कमिश्नर तथा आईजी, डीआईजी ने नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Rewa news, कमिश्नर तथा आईजी, डीआईजी ने नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
रीवा । रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मैहर पहुंचकर माँ शारदा के दर्शन तथा पूजा-अर्चना की। इसके बाद कमिश्नर ने मंदिर परिसर तथा मेला परिसर का भ्रमण किया। कमिश्नर श्री जामोद ने कहा कि माँ शारदा देवी का मंदिर आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र है। नवरात्रि मेले में प्रतिदिन लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। प्रत्येक भक्त को सुरक्षा और सुगमता के साथ माँ शारदा के दर्शन हो सके, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रखें। सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखें।
मौके पर उपस्थित आईजी एमएस सिकरवार ने बताया कि मेला परिसर में 1500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जाएगी। मौके पर उपस्थित कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने नवरात्रि मेले के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। इस अवसर पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, एएसपी मुकेश वैश्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।