Mauganj news, जिले में दो लाख सदस्य बनाएगी भाजपा : डॉ राजेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष BJP जिला – मऊगंज।
Mauganj news, जिले में दो लाख सदस्य बनाएगी भाजपा : डॉ राजेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष BJP जिला – मऊगंज।
भारतीय जनता पार्टी ज़िला मऊगंज के ज़िला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र मिश्रा ने आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय मऊगंज में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की पत्रकारों से चर्चा करते हुए ज़िला अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 2 सितंबर को सायं 5बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा की सदस्यता राष्ट्रीय कार्यालय में जाकर ग्रहण किये। तत्पश्चात 3 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश कार्यालय में जाकर सदस्यता ग्रहण की तभी प्रदेश के अध्यक्ष व्हीडी शर्मा ने बताया कि 1.5करोड़ लोगो को प्रदेश में सदस्यता दिलाई जाएगी ।
उसी तरह ज़िले की सदस्यता कार्यक्रम का उदघाटन 5 सितंबर को रघुराजगढ़ मण्डल के बूथ नंबर 137 ,138 सेमरी ग्राम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम् देवतालाब विधायक श्री गिरीश गौतम जी ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष से सदस्यता लेकर सदस्यता कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया , इसी दिन यानी 5 सितंबर को पूरे ज़िले के 518 मतदान केंद्रों पर प्रवासी कार्यकर्ता प्रवास कर एक साथ सदस्यता प्रारंभ किया एव पहले दिन 20 हज़ार सदस्यों को नई सदस्यता दिलाई गई।
श्री मिश्र में आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदस्यता कार्यक्रम 2 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी जिसमे हम मऊगंज ज़िले में दो लाख नये सदस्य बनायेंगे और उनको राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे। हमारा ये सदस्यता का कार्यक्रम चरणबद्ध चलेगा जिसमे 11 सितंबर से 18 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गाँव चलो घर चलो, अभियान के तहत घर घर जा कर पार्टी का सदस्य बनायेंगे , पहले चरण की सदस्यता 25 सितंबर को समाप्ति के पश्चात् 26 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रथम चरण के सदस्यों का सत्यापन होगा एवं द्वितीय चरण 1अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे समाज के हर वर्ग को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा जायेगा । श्री मिश्र ने आगे बताया कि 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा जिसमे जो भाजपाका कार्यकर्ता 100 प्राथमिक सदस्य बनाएगा वही सक्रिय सदस्य बन पायेगा सक्रिय सदस्य के लिये डिजिटली 100 रुपये शुल्क पार्टी के खाते में जमा करना होगा।
श्री मिश्र ने बताया कि हमने 350 नए सदस्य प्रति वूथो के हिसाब से दो लाख सदस्य बनायेंगे जिसमे प्रति मण्डल 25 हज़ार , जनप्रतिनिधियों में सांसद को लोकसभा में 25 हज़ार विधायकों को 15 हज़ार ,ज़िला पंचायत सदस्य , नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष को 5 हज़ार, जनपद सदस्यों को 3 हज़ार , पार्षदों और सरपंचों को 1 हज़ार का लक्ष्य पार्टी ने दिया है पार्टी के कार्यकर्ता ‘सदस्यता अभियान को पर्व’ के रूप में मना रहें हैं एवम् श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को लेकर ‘घर घर गाँव गाँव गली गली’ जाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता करा रहें हैं । पत्रकार वार्ता में ज़िला अध्यक्ष के साथ सदस्यता अभियान के ज़िला संयोजक शिवदत्त मिश्रा , सह प्रभारी मुरलीधर , एवं ज़िला के मीडिया प्रभारी अजय मिश्रा ( रज्जू ) ज़िला के सह मीडिया प्रभारी राजाराम गुप्ता उपस्थित रहे