Rewa news, जातिवादी और नौटंकी बाज विधायक है मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल: उमेश त्रिपाठी, आप नेता।

0

Rewa news, जातिगत राजनीति कर रहे मऊगंज विधायक: उमेश त्रिपाठी उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश।

आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश के उपाध्यक्ष पंडित उमेश त्रिपाठी ने मऊगंज के वर्तमान विधायक पर लगाए कई आरोप।

 

मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज से है जहां पर आम आदमी पार्टी के नेता प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित उमेश त्रिपाठी ने वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि जब से मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल बने हैं तब से जातिगत राजनीति कर रहे हैं एवं विकास के नाम पर मऊगंज के भविष्य को गर्त में डाल दिये हैं।

उन्होंने वर्तमान विधायक पर यह भी आरोप लगाया कि प्रदीप पटेल हिंदू धर्म की राजनीति करते हैं लेकिन खुद बौद्ध धर्म को मानते हैं उन्होंने यह भी चैलेंज दिया कि इस संबंध में अगर प्रदीप पटेल को आमने-सामने बैठ कर डिबेट किया जाए तो मैं उनसे सीधा जवाब सवाल करूंगा और उनका जवाब दूंगा
उन्होंने यह भी सवाल उठाया की जब प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस की सरकार थी तब विधायक द्वारा मवेशियों को इकट्ठा करके मऊगंज थाने के अंदर धरना दिया था लेकिन जैसे उनकी सरकार बनी तो सब भूल गए।

आप नेता ने कहा गया कि बड़े-बड़े मंचों में विधायक बोलते हैं कि हम नशा के खिलाफ हैं लेकिन बीते पंचवर्षीय में चाक मोड मऊगंज में शराब की दुकान के आगे धरना प्रदर्शन किया था लेकिन जब उनका कमीशन मिलने लगा तब धरना बंद कर दिए और शराब की दुकान उसी जगह पर अब भी संचालित है।

आप नेता द्वारा यह भी कहा गया कि कलेक्टर और एसपी विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं हर थाने में अपने जाति वर्ग के लोगों को बैठने का कार्य कर रहे हैं और स्वर्ण वर्ग के लोगों को भगाने का कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.