Election news, चुनाव जीतकर भस्मासुर का काम करते हैं कांग्रेसी भाजपा को वोट देकर शहर का करें चहुमुखी विकास : राजेन्द्र शुक्ल, उप मुख्यमंत्री

0

Rewa news, रीवा शहर वार्ड क्रमांक 5 के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उप मुख्यमंत्री ने की चुनावी सभा।

वार्ड का विकास तभी संभव है जब भाजपा का पार्षद होगा: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल।

 

रीवा । शहर के वार्ड क्रमांक 5 में होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच जोर आजमाइश का दौर जारी है बीती देर शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव शर्मा के पक्ष में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया है और जनता से विकास के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि रीवा शहर का विकास जरूरी है इसलिए भाजपा प्रत्याशी को वोट दें और राजीव शर्मा को पार्षद बनाकर नगर निगम की सरकार में अपनी सहभागिता दें उन्होंने कहा कि बीते नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का महापौर नहीं चुना गया जनता ने इसकी भरपाई विधानसभा चुनाव में की थी लेकिन नगर निगम में जब तक भाजपा के पार्षदों की संख्या अधिक नहीं होगी तो विकास नहीं हो पाएगा ।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के महापौर और उनकी एमआईसीसी लगातार विकास कार्यों में अवरोध पैदा कर रही है उपमुख्यमंत्री ने नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पार्षदों के बहुमत के आधार पर शहर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए एमआइसी द्वारा लगाए जा रहे विकास कार्यों में अवरोध का तोड़ निकाल लिया है शहर में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं भाजपा और नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे के द्वारा कराए जा रहे हैं उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा प्रत्याशी जरूर है लेकिन यह चुनाव शहर के विकास का चुनाव है और वार्ड का विकास तभी संभव है जब भाजपा उम्मीदवार यहां से चुनकर नगर निगम पहुंचेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा ने उपस्थित मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तथा सभी जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रीवा जिले का सौभाग्य है कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला हैं ऐसा सौभाग्य रीवा को इससे पहले कभी नहीं प्राप्त हुआ और रीवा का कोई भी इतने बड़े पद पर नहीं पहुंचा है उपमुख्यमंत्री ने रीवा को महानगर की श्रेणी में पहुंचा दिया है रीवा शहर के विकास में कोई कमी ना आए इसलिए राजीव शर्मा को सभी मिलकर भारी मतों से विजई बनाएं।

इस दौरान भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में उन्हें व्यापक जन समर्थन मिल रहा है वार्ड क्रमांक 5 के विकास के लिए जो अभियान पूर्व पार्षद स्वर्गीय संजय सिंह ने शुरू किया था उसे आगे बढ़ाना है और वार्ड क्रमांक 5 का चहुमुखी विकास करना है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.