बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ए ठना है उपभोक्ताओं को खून के आंसू रुलाना है

बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ए ठना है उपभोक्ताओं को खून के आंसू रुलाना है

 

 

 

 

 

 

बिजली कि कटौती से परेशान उपभोक्ता जल्द जेई के खिलाफ देंगे ज्ञापन हर पांच मिनट में बिजली सप्लाई के बंद करने से गरीब किसानो को मोटर और घरेलू बिजली के नाम भरना पड़ता है पैसा

 

बिजली से सम्बंधित जेई सहाब से बात करने में गुड़ के मीठास जैसे करते हैं बातें और बिजली कि सप्लाई से पता चलता है कितना दिखाते हैं काम

 

 

 

मऊगंज- नमस्कार दोस्तों खबर है मऊगंज जिले के मऊगंज सब स्टेशन से जुड़े सभी ग्रामीण क्षेत्रों कि पब्लिक तरस गई कि एक दिन भी सही तरीके से बिजली भरपूर मात्रा में मिल जाए और चैन से किसान व दुकान दार अपने कार्य कर पाए आज इस बिजली कि लचर व्यवस्था से किसी का मोबाइल तक सही तरीके से चार्ज नहीं हो पा रहा छात्रों को किसी जरूरी कागजात कि जरुरत है लेकिन इस बिजली कि कटौती से घंटों दुकानों में इंतजार करना पड़ता है इतना ही नहीं बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा मनमानी बिल बनाकर गरीब लोगों को कर्जा का शिकार बनाया जा रहा हैं और बिना सूचना दिए घरों के कनेक्शन काट दिए जाते हैं ग्रामीणों का कहना है जिनके घरों में एक बल्ब और एक फैन चलता हो उसको भी एक माह में दो से तीन हजार बील भरना पड़ता है उपभोक्ताओं का कहना है जब से मऊगंज में जेई मिश्रा कर के कोई आए हैं तब से आम पब्लिक को आए दिन

परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस लचर व्यवस्था को देखते हुए समय रहते सुधार नहीं किया गया तो जल्द जेई के खिलाफ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को विज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Exit mobile version