Rewa news, संजय गांधी अस्पताल में लावारिस पड़ा था गंभीर हालत में शख्स मीडियाकर्मी ने बनाया वीडियो तब जागा प्रबंधन।

0

Rewa news, संजय गांधी अस्पताल में लावारिस पड़ा था गंभीर हालत में शख्स मीडियाकर्मी ने बनाया वीडियो तब जागा प्रबंधन।

विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में आज सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां अस्पताल के अंदर एक कमरे में किनारे सड़ांध मारती जगह पर एक शख्स लावारिस हालत में पड़ा हुआ था वहां से गुजर रहे एक मीडिया कर्मी ने वीडियो बनाया और आसपास मौजूद लोगों से इस संबंध में जानकारी चाही तो किसी ने कुछ नहीं बताया अस्पताल में मौजूद गार्ड द्वारा कहा गया कि अधीक्षक से बात करिए इसके बाद जब मीडिया कर्मी ने इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने भी यही कहा कि अधीक्षक से बात कीजिए मीडिया कर्मी अधीक्षक को ढूंढने निकल गया अधीक्षक नहीं मिले फिर जब मीडिया कर्मी वापस लौटा तो वह शख्स उस जगह पर नहीं मिला।

हालांकि हम इस घटना की पुष्टि नहीं करते की अस्पताल परिसर में किनारे पड़ा व्यक्ति कौन है और उसे क्या बीमारी थी वीडियो में यह समझ में आता है कि उसका हाथ पांव हिल डुल रहा है जिस जगह पर वह पड़ा था वहां काफी बदबू आ रही थी इसलिए मीडिया कर्मी ने दूर से वीडियो बनाया था और जब तक वह इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें ढूंढने निकला तब तक अस्पताल में पड़े संदिग्ध व्यक्ति को वहां से हटा दिया गया था वीडियो में देख सकते हैं कि जहां पर वह शख्स पड़ा हुआ है उसके बगल से सफाई कर्मी सफाई भी कर रहा है मीडिया गर्मी ने सफाई कर्मी से भी जानकारी चाहिए थी तो उसने भी गैरजिम्मेदाराना जवाब दिया था।

मीडिया कर्मी द्वारा बताया गया की प्रथम दृष्टया अस्पताल में पड़ा व्यक्ति मृत हालत में नहीं समझ आ रहा था ऐसा वीडियो में समझ में आ रहा है कि वह हिल डुल रहा है उस जगह बदबू इतनी अधिक थी कि उसके नजदीक जाना काफी कठिन था लावारिस हालत में पड़े शख्स के शरीर में पीछे का हिस्सा ऐसा लगता था कि जानवरों ने नोच लिया था उसके शरीर पर बड़े-बड़े घाव दूर से ही नजर आ रहे थे दोबारा जब आधा घंटे बाद मीडिया कर्मी वहां पहुंचा तब तक संदिग्ध व्यक्ति को उस जगह से हटाया जा चुका था।

इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड द्वारा कुछ नहीं बताया गया हालांकि मीडिया कर्मी की पहल के बाद संदिग्ध व्यक्ति को वहां से हटा दिया गया था अब वह कहां है और किस हालत में है इस संबंध में ड्यूटी पड़ता है ड्यूटी पर तैनात लोगों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.