रीवा

Rewa news, एसडीओपी मनगवां की अध्यक्षता में गढ़ थाना परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक।

Rewa news, एसडीओपी मनगवां की अध्यक्षता में गढ़ थाना परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक।

 

रीवा। पुलिस अनुविभाग मनगवा के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीश थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रमुख जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और कमेटियों के पद अधिकारी जहां वर्तमान समय पर गणेश उत्सव तथा ईद मिलाद उद नबी का त्यौहार दिनांक 16/9/2024 मुस्लिम समाज का उत्सव एवम गणेश उत्सव कार्यक्रम 17/9/2024 को गणेश विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मौलवी और दुर्गा उत्सव कमेटी के साथ-साथ विभिन्न समुदाय ने लोग सम्मिलित हुए जहां गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष आदर्श प्रजुल गुप्ता वही गढ़ के इमाम मुबारकदीन फिरोज खान बाबर खान के साथ ही गढ़ के नागरिक सरपंच उप सरपंच जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

शांति समिति की बैठक में गढ़ थाने का पुलिस स्टाफ सहित बैठक प्रारंभ की गई बैठक में उच्च न्यायालय और मध्य प्रदेश सरकार के आदेशों से अवगत कराया गया जहां किसी भी उत्सव कार्यक्रम में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है आतिशबाजी साथ ही किसी भी उत्सव की अनुमति और विभागीय अधिकारी राजस्व से लेने पड़ेगी और रूट निर्धारण करना पड़ेगा और समय किस समय से किस समय तक उत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा वही अनुविभागीय अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा कमेटियों के प्रमुखों से यह कहा गया की जलाशय के समीपस्थित छोटे बच्चे न जाए साथ ही तैरने और तैराक की भी व्यवस्था जुलूस के दौरान एहतियात के तौर पर रखी जाए।

उन्होंने कहा कि गढ़ थाना क्षेत्र पर कई मस्जिदे हैं जैसे गढ़ लालगांव आज इसी तरह से गणेश उत्सव में कुल गढ़ थाना क्षेत्र में पांच जगह स्थापित है जिसमें प्रमुख रूप से गढ़ कटरा लालगांव साथ ही जनता से यह भी अपेक्षा की गई थी किसी भी जलसा जुलूस में नशा कर कोई व्यक्ति सम्मिलित ना हो खास तौर पर जुलूस में किसी भी अस्त्र-शस्त्र लेकर ना चले आतिशबाजी ना करें जिस किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके बैठक आज दिनांक 10/9/2024 को समय 3:00 बजे दिन थाना परिसर गढ़ क्षेत्र में आयोजित हुई बैठक उपरांत सभी के सुझाव दर्ज किए गए और शासन के आदेशों से अवगत कराया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button