Rewa news, घर में सो रही बच्ची लापता अपहरण की जताई गई आसंका मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस।
Rewa news, घर में सो रही बच्ची लापता अपहरण की जताई गई आसंका मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट का मामला जंगल से लगा हुआ है गांव।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट से बीती रात एक घटना सामने आई है जहां घर के अंदर सो रही 9 माह की मासूम बच्ची गुमशुदा हो गई है इस घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि बच्ची जमीन में रात में अपनी मां के साथ सो रही थी मां रात्रि में 1बजे तक जाग रही थी। जब मां की सुबह 4 बजे नीद खुली तो देखा कि बच्ची गायब थी। मां ने बच्ची को आसपास दूंगा जब नहीं मिली तो उसने घर के आसपास के लोगों को बच्ची के गायब होने के बारे में बताया सुबह होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग बच्ची को ढूंढने लगे इसी दौरान गढ़ पुलिस को भी सूचना दी गई जहां मौके पर गढ़ पुलिस पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई है।
घटना गंभीर थी लिहाजा थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीश द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई इस घटना को लेकर एसडीओ की मनगवां डॉ कृपा शंकर द्विवेदी और थाना प्रभारी गढ़ ने गंभीरता से लेते हुए बच्ची की तलाश शुरू कर दी है बच्ची के पिता का नाम विमलेश साकेत निवासी बरहट बताया गया है पुलिस के साथ गांव के लोग भी बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं।
बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र का बरहट गांव त्योंथर तहसील क्षेत्र में आता है और यह गांव जंगल से सटा हुआ है लोगों द्वारा आशंका यह भी जताई जा रही है कि बच्ची का अपहरण हुआ है या फिर कोई जंगली जानवर भी बच्ची को ले जा सकता है जब बच्ची घर में सो रही थी उस दौरान घर का दरवाजा खुला हुआ था इसलिए जंगली जानवरों पर भी आशंका जताई गई है बहरहाल इस घटना को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।