Rewa news, खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर ने इस अंदाज में PM और CM को ऐसे किया याद कि वीडियो हो गया जमकर वायरल।

0

Rewa news, खराब सड़क को लेकर यूट्यूबर ने इस अंदाज में PM और CM को किया याद कि वीडियो हो रहा जमकर वायरल।

 

मऊगंज जिले में खस्ताहाल सड़क को लेकर एक और वीडियो वायरल हुआ है,यूट्यूबर प्रद्युम्न शुक्ला ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री को याद करते हुए जिला प्रशासन मऊगंज की पोल खोल कर रख दिया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बताया गया है कि मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलहा के ग्राम कांजिन गाँव की सड़क बेहद खराब है ।

वाइरल वीडियो में यूट्यूबर द्वारा कहा जा रहा है कि कि एक बार जब सड़क निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, प्रति वर्ष कोलहा सरपंच के द्वारा बरसात के पहले 10-15 गाड़ी मुरूम डलवाकर लेवल कर दिया जाता है। इस वर्ष भी बरसात के पहले मुरूम डालकर बराबर कर दिया गया था किन्तु भारी बारिश के कारण इस सड़क में काफी गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण हादसा भी हो सकता है।

बताया गया है कि इस सड़क में लगभग तीन बड़ी बसों के अलावा दो पहिया चार पहिया वाहन चलते रहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में एक ऑटो पलट गया था जिसमें स्कूली बच्चे भी थे ,बड़ा हादसा होते-होते बचा था। यह सड़क नेशनल हाईवे 135 में मिलती है जहां बसों का आना-जाना लगा रहता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.