Rewa news, युद्ध नशे के विरुद्ध, नेताओं / मंत्री के साथ फोटो नहीं आई काम रीवा पुलिस ने कर दिया नेता जी का काम तमाम।
Rewa news, युद्ध नशे के विरुद्ध, नेताओं / मंत्री के साथ फोटो नहीं आई काम रीवा पुलिस ने कर दिया काम तमाम।
104 सीसी आर्नेक्स कफ सिरफ और 8400 नग नशीली गोलियों के साथ तीन आरोपी चढ़े गढ़ पुलिस के हत्थे।
जिला बदर के आरोपी के घर से नशीली कफ सीरप और नशीली गोलियां जप्त।
रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर के एक आरोपी के घर से नशीली कफ सीरप और नशीली गोलियां जप्त करते हुए तीन आरोपी पकड़े हैं गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार डीआईजी साकेत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एसडीओपी मनगवां डॉ कृपा शंकर द्विवेदी द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत गढ़ थाना क्षेत्र में अवैध नशे को सौदागरों को मेडिकल नशे की सामग्री के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि पकड़ी गई नशीली दवाइयों की कीमत 100840 ( एक लाख आठ सौ रुपए) रुपए आंकी गई है जिसमें 104 सीसी आर्नेक्स कफ सिरफ और 8400 नग नशीली गोलियां पुलिस द्वारा जप्त की गई है पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया है नशे के इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है देखा जाए तो गढ़ क्षेत्र में नशा का सर्वाधिक कारोबार होता है जो पुलिस के लिए परेशानी का सबक बना हुआ था इस चुनौती को देखते हुए दिनांक 15 9.2024 को अपराध क्रमांक 397/ 24 धारा 821 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 के औषधि अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जिला बदर के आरोपी के घर से बरामद हुई नशे की सामग्री।
गढ़ क्षेत्र निवासी राम सिंह पिता दिवाकर सिंह उम्र 26 वर्ष जो जिला बदर का आरोपी है जिसके ऊपर प्रयागराज उत्तर प्रदेश में विस्फोटक अधिनियम के तहत एक प्रकरण पंजीबद्ध है शेष गढ़ थाना में 10 अपराधिक प्रकरण के आरोपी है उसके घर से मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस अपने हमराह स्टाप ,सहायक उपनिरीक्षक हनुमान दीन वर्मा , गंगा सिंह सुखेंद्र सिंह ,शिव प्रसाद रावत प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र द्विवेदी महेंद्र सिंह आरक्षक आशुतोष मिश्रा ,आनंद सिंह ,देवेंद्र सिंह, अभिषेक पांडेय, सुहेल खान , महिला आरक्षक रचना परमार के सहयोग से तलाशी दौरान 104 सीसी आर्नेक्स कफ सिरप जिसकी कीमत 17680 रुपए तथा 8400 सौ नशीली कैप्सूल कीमत 83160 रुपए के नशीली सामग्री राम सिंह के घर के आवासीय परिसर से बरामद किया है।
तीन आरोपी पकड़ाए।
राम सिंह के अलावा दो अन्य आरोपी भी गढ़ पुलिस ने पकड़े हैं जिसमें अमित उर्फ सनी साकेत पिता सोमनाथ साकेत निवासी गढ़ जिसके ऊपर पूर्व में दो अपराधों का आरोपी है एवं तीसरा आरोपी रवि उर्फ लाला कोल पिता मंगलेश्वर कोल उम्र 18 वर्ष निवासी सर नंबर 2 चौकी गंगेव थाना मनगवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है इन आरोपियों के पास से अवैध नशे की सामग्री पुलिस ने जप्त किया है पकड़े गए सभी आरोपी लंबे समय से अवैध नशे के कारोबार में शामिल थे।
नेता के घर से पकड़ी गई नशे की सामग्री।
गढ़ थाना पुलिस द्वारा जिनके खिलाफ नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गई है वह कोई साधारण घराना नहीं है बल्कि क्षेत्र के एक चर्चित शख्सियत का घर है और पकड़ा गया आरोपी उनका भतीजा है बताया जाता है कि इनको संरक्षण देने वाले व्यक्ति द्वारा सभी राजनीतिक दलों में जो सत्ता में रहते है उसके साथ ही रहते है मंत्री और विधायक बड़े-बड़े नेताओं के साथ उनके फोटो उनकी फेसबुक अकाउंट और सोशल अकाउंट में होती है राजनीतिक पकड़ और नेताओं की धौंस देकर संबंधित व्यक्ति द्वारा पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाकर रखा जाता है हालांकि गढ़ पुलिस ने उन्हें बेनकाब कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है इस कार्यवाही के बाद अब यह भी जन चर्चा है कि राजनीतिक दलों में शामिल होकर जो लोग गलत धंधा कर रहे हैं अब उनके गिरेबान तक भी पुलिस पहुंच चुकी है।
मेडिकल नशा का बढ़ता चलन।
देखने को मिल रहा है कि पूरे विंध्य क्षेत्र सहित रीवा जिले और मऊगंज जिले में युवा तरुणाई सर्वाधिक नशीली कफ सीरप और टैबलेट का सेवन कर रहे हैं जहां नशेड़ियों द्वारा महंगे दामों पर प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप एवं नशे की गोलियां बेचकर नशे सौदागरों द्वारा अपनी मुनाफाखोरी के लिए लोगों का जीवन बर्बाद कर रही है। बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के कारण ही अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है घरेलू हिंसा लूटपाट रहजनी और मारपीट की घटनाएं आमतौर पर नशे की हालत में ही की जाती है बढ़ते नशे की प्रविधि से अपराधियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
अवैध नशे को रोकने शासन प्रशासन सक्रिय।
बीते कई वर्षों से नशे का अवैध कारोबार का सिलसिला चल रहा है बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी पुलिस और राजस्व विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि अवैध नशे को जड़ से समाप्त किया जाए हालांकि इससे पहले भी पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर नशे के सौदागरों को पड़कर सलाखों के पीछे धकेला है और इस कारोबार में शामिल माफियाओं को न्यायालय से लंबी सजा भी दी जा रही है बावजूद इसके माफियाओं द्वारा नशे का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है रीवा पुलिस द्वारा लगातार नशे की सौदागरों पर नकेल कसने का भी सिलसिला जारी है।
युद्ध अवैध नशे के विरुद्ध।
अवैध नशे पर रोक लगाने पुलिस आईजी जोन रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत पाण्डेय पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर एसडीओपी मनगवा डॉक्टर के एस द्विवेदी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन का अपने थाना क्षेत्र में पालन करते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाहिया प्रारंभ की गई जहां सर्वाधिक नशीली सिरप थाना गढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से निकासी होती थी जिसे पूर्व में भी गढ़ पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है गढ़ थाना क्षेत्र में कटरा घूमा गढ़ लालगांव में सर्वाधिक इसका व्यापार किया जा रहा था पुलिसिया कार्यवाही के बाद लगभग अवैध नशे के कारोबार में शामिल लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है कि पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है।
इस कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस अपने हमराह स्टाप ,सहायक उपनिरीक्षक हनुमान दीन वर्मा , गंगा सिंह सुखेंद्र सिंह ,शिव प्रसाद रावत प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र द्विवेदी महेंद्र सिंह आरक्षक आशुतोष मिश्रा ,आनंद सिंह ,देवेंद्र सिंह, अभिषेक पांडेय, सुहेल खान , महिला आरक्षक रचना परमार द्वारा उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाई गई है।