रीवा

Rewa news:गुढ़ तहसील में 8 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित:SDM Gurh

 

Rewa news:गुढ़ तहसील में 8 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित:SDM Gurh

 

 

 

 

रीवा-सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों से पात्र राशनकार्ड धारियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। गुढ़ तहसील में 8 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव 30 सितंबर तक आमंत्रित किये गये हैं।इस संबंध में एसडीएम गुढ़ डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि इन दुकानों में तीन रीवा विकासखण्ड तथा पांच रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की हैं।रीवा विकासखण्ड में उचित मूल्य दुकान गोरगी,पुरास तथा जोकिहा एवं रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में गोरगांव-164, नगर परिषद गुढ़ के वार्ड 14 एवं 15, बरसैता, नर्रहा तथा बुढ़वा शामिल हैं। इनमें दुकान संचालन के लिए उपभोक्ता समिति, विपणन समिति, उत्पादक समिति, संसाधन समिति, बहुप्रयोजन समिति, महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति आवेदन कर सकती हैं। इस संबंध में अन्य विवरण एसडीएम कार्यालय गुढ़ और कार्यालय कलेक्टर रीवा से प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button