Rewa news, 17 सितंबर को चाकघाट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे 33.68 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।

0

Rewa news, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे 33.68 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।

17 सितंबर को मुख्यमंत्री आएंगे रीवा के चाकघाट – स्वच्छता ही सेवा अभियान का करेंगे शुभारंभ विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल।

रीवा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के चाकघाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वच्छता कर्मियों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ कर स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाएंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12.35 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे खजुराहो से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे चाकघाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर बाद 3.45 बजे चाकघाट से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से शाम 4.35 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 5.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

 

मुख्यमंत्री करेंगे 33.68 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर 17 सितम्बर को रीवा जिले के चाकघाट आएंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट कृषि उपज मण्डी में आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 33 करोड़ 68 लाख 30 हजार रुपए के 13 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में केन्द्रीय जेल रीवा में 12 नग बैरक लागत 12 करोड़ एक लाख 50 हजार रुपए, उप जेल त्योंथर में बैरक निर्माण 93 लाख 80 हजार रुपए तथा नगर परिषद चाकघाट में दो करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट नगर परिषद में ही तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से अमृत-2 योजना से बन रही नलजल योजना तथा टमस नदी के किनारे 7 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

इन विकास कार्यों का भी करेंगे लोकार्पण।

समारोह में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण की 5 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इनमें देवगांव से पुरवा 3.48 करोड़, रीवा-सेमरिया रोड से बम्हौरी 43 लाख, रीवा-सिरमौर रोड से गरगन टोला 52 लाख, रीवा-मनकहरी रोड से हरिहरपुर 29 लाख एवं दुआरी मोड़ से सच्चा नगर होते हुए रेलवे स्टेशन तक 88 लाख रुपए का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा चौखण्डी कुठिला मार्ग में निर्मित एक करोड़ 79 लाख की लागत के पुल तथा बेदगवां से डोढिया मार्ग में निर्मित दो करोड़ 73 लाख की लागत के पुल का लोकार्पण करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की चार करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित 13 गौशालाओं का भी लोकार्पण होगा।

कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 17 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट आएंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट में आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। समारोह में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समारोह स्थल का भ्रमण कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने हेलीपैड, स्वास्थ्य जाँच शिविर स्थल तथा मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी समारोह स्थल में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मुख्य मंच तथा पूरे परिसर में साज-सज्जा का कार्य आज ही पूरा करा दें। वाहनों की पार्किंग मुख्य मार्ग के किनारे ही करनी होगी। मुख्य मार्ग के किनारे पार्किंग की उचित व्यवस्था करा दें। कार्यक्रम स्थल में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने परिचय पत्र साथ रखें।

व्यवस्था पर एक नजर।

कलेक्टर ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 100 सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर में पर्याप्त काउंटर बनाकर स्वास्थ्य की जाँच, दवा वितरण, पैथालॉजी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। स्वास्थ्य जाँच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रखें। मुख्य समारोह में शामिल होने वाले स्वच्छताग्रही तथा सफाई कर्मियों के बैठने के लिए पृथक से व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री जी विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। चुने हुए हितग्राहियों को मंच के समीप बैठने की व्यवस्था करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पण्डाल के प्रत्येक सेक्टर में पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने साफ-सफाई व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था तथा मंच की साज-सज्जा के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट, एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीओपी उदित मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.