Employment news, बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर 20 सितम्बर को यहां आयोजित होगा रोजगार मेला।

Employment news, बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर 20 सितम्बर को यहां आयोजित होगा रोजगार मेला।

 

रीवा। जिला रोजगार कार्यालय रीवा द्वारा आगामी 20 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जेएनसीटी कालेज रतहरा रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला के संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 20 सितम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 8 कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयु एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर युवक एवं युवतियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में अपने साथ अंकसूची की प्रति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी, समग्र आईडी, दो पासपोर्ट फोटो तथा रोजगार पंजीयन की जानकारी अवश्य लाएं।

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में जीएमसी इंडिया लिमिटेड महसाणा फाटा अहमदनगर, केएसपीजी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड अहमदनगर, फिनोलेक्स इंस्ट्रीज लिमिटेड पुणे तथा क्लासिक व्हील्स लिमिटेड अहमदनगर महाराष्ट्र की कंपनियाँ शामिल हो रही हैं।

इन कंपनियों में 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं का ट्रेनीज पदों के लिए चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रीवा तथा प्रसाद फर्टिलाईजर एण्ड बायोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड रीवा की कंपनियाँ भी शामिल हो रही हैं। इन कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी 8 कंपनियों में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा वेतनमान पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Exit mobile version