rewa today news||rewa news||रीवा न्यूज़ ||रीवा समाचार ||ब्रेकिंग न्यूज़ || rewa breking news||
संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने किया जहर का सेवन
रीवा . देवहता गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने जहर का सेवन कर लिया। पीड़िता को मायके वालों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला के पिता मुनेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी प्रतिमा तिवारी की शादी राजेश तिवारी से हुई थी और विवाह के बाद से ससुराल वाले उसे रुपए की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मांग पूरी नहीं हो पाई, जिससे ससुराल वाले उसे अक्सर मारपीट कर रहे थे। दो दिन पहले राजेश तिवारी और उसके परिवार ने प्रतिमा के साथ मारपीट की और उसे जहर पिला दिया। इसके बाद महिला को घर में बंद कर दिया। बच्चे द्वारा फोन से जानकारी मिलने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व में भी महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
रोजगार मेले का आयोजन 20 को
रीवा.जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 20 सितंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जेएनसीटी कॉलेज रतहरा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे के अनुसार, मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित इस मेले में 8 कंपनियाँ विभिन्न पदों के लिए चयन करेंगी। इसमें आयु और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा।
रिसोर्स पर्सन के चयन के लिए आवेदन 21 तक
रीवा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र को सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से कार्यालयीन समय के दौरान प्राप्त कर सकते हैं।