Rewa news, पंचतत्व में विलीन हुए मऊगंज के वीर सपूत संदीप पांडेय, छत्तीसगढ़ CAF कैंप में हुई गोलीबारी में हुए थे वीरगति को प्राप्त।

Rewa news, पंचतत्व में विलीन हुए मऊगंज के वीर सपूत संदीप पांडेय, छत्तीसगढ़ CAF कैंप में हुई गोलीबारी में हुए थे वीरगति को प्राप्त।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए विधायक सहित सैकड़ो लोगों ने दी श्रद्धांजलि हुई आंखें नम शोक में डूबा पूरा गांव।

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के निवासी संदीप पांडेय जो सीएएफ बटालियन के सैनिक के रूप में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर क्षेत्र में तैनात थे बीते दिन बटालियन के ही एक सैनिक द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई थी जिसमें दो सैनिकों संदीप पांडेय मऊगंज और रुपेश पटेल मैहर की मौत हो गई थी वीर सपूत संदीप पांडेय का पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले ग्राम घुरेहटा लाया गया मऊगंज जिले के हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे इस घटना से पूरे मऊगंज क्षेत्र में शोक की लहर है वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक संदीप पांडे के एक पुत्र और एक पुत्री है शहीद सैनिक की शहादत में मऊगंज क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल सहित सैकड़ो लोगों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर सपूत की आर्थी को कंधा दिया अंतिम यात्रा में लोगों द्वारा गगनचुंबी नारा लगाया गया कि जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप पांडेय तुम्हारा नाम रहेगा।

देखने को मिली प्रशासनिक लापरवाही।

जैसा कि ऑन ड्यूटी तैनात सीएएफ जवान संदीप पांडेय की अचानक घटित हुई घटना में मौत हुई थी ऐसे में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना चाहिए था और तिरंगा ओढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए था लेकिन वहां पर प्रशासनिक व्यवस्था इस तरह से नहीं देखी गई तब मौजूद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल से इस संबंध में बात की विधायक ने तत्काल प्रशासनिक अमले को फटकार लगाई गई तब गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया और वीर सपूत के पार्थिव शरीर में तिरंगा चढ़ाया गया।

 

Exit mobile version